क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विद्या बालन बोलीं- मोटापे से परेशान थी, ऊब गई थी, लेकिन वजन कम किया तो मालूम हुई ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विद्या बालन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हैवी शरीर के बावजूद शानदार फिल्मों में काम कर लोगों को प्रेरणा देती रही हैं। भारी भरकम शरीर के बावजूद विद्या को डर्टी पिक्चर और कहानी जैसी फिल्मों के लिए सराहा जाता रहा है। वे इस तरह के मुद्दों पर सामाजिक रूप से बोल भी चुकी हैं कि किस तरह दुबले शरीर को ही सही माना जाने लगा है और क्यों मोटे लोगों को शर्म झेलनी पड़ती है। इसी कड़ी में विद्या ने एक बार फिर बताया है कि वे कैसे इस तरह की सोच से बाहर निकलीं।

'मोटापे को लेकर अपने शरीर से नफरत करती थी'

'मोटापे को लेकर अपने शरीर से नफरत करती थी'

विद्या बालन ने जिंदगी के ऐसे वक्त का जिक्र किया जब वे मोटापे के चलते खुद से नफरत करने लगी थीं। उन्होंने कहा कि मैं अपने शरीर से लड़ रही थी। गुस्सा था नफरत थी शरीर से और मैं इसे बदलना चाहती थी। मुझे लगता था कि अगर मेरा शरीर दुबला हो जाए तो लोग मुझे अधिक स्वीकार करेंगे। मैं शायद तब प्यार के लायक होंगी। लेकिन जब में दुबली हो गई तो भी लोगों ने मुझे पूरी तरह स्वीकार नहीं किया। तो मुझे समझ आया कि दूसरों के लिए खुद को बदलना एक बेवकूफी है।

'किसी के वजन पर कमेंट अच्छी बात नहीं'

'किसी के वजन पर कमेंट अच्छी बात नहीं'

हाल ही में 40वां जन्मदिन मनाने वाली विद्या ने एक इंटरव्यू में अपने बारे में काफी बातें की हैं, अपने वजन को लेकर इस पर लोगों के कमेंट को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी है। विद्या ने कहा कि अक्सर ये सलाह मिल जाती है कि आपको वजन कम करना चाहिए लेकिन उन्हें सामने वाले की दिक्कत नहीं मालूम होती है। जब मैं छोटी थी तब से ही लोग वजन कम करने को कह दिया करते थे। बच्चा हो या बड़ा, किसी से भी ये कहना अच्छी बात नहीं है।

 विद्या बोलीं- जब कोई मोटी कहता है तो मुंह पर आती है ये गाली विद्या बोलीं- जब कोई मोटी कहता है तो मुंह पर आती है ये गाली

पैसे लेकर पालिटिकल प्रोपेगेंडा करने से विद्या ने किया था इंकार

पैसे लेकर पालिटिकल प्रोपेगेंडा करने से विद्या ने किया था इंकार

वेबसाइट कोबरापोस्ट की टीम ने एक स्टिंग आपरेशन के तहत मनोरंजन उद्योग की 36 हस्तियों से संपर्क किया और खुद को भाजपा का प्रचार करने वाली पीआर कंपनी बताया। इन लोगों से उनके सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करके भाजपा के राजनीतिक पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया और इसके लिए पांच-दस लाख से 60-70 लाख हर रुपए हर महीने देने को कहा गया। विद्या बालन, सौम्या टंडन, अरशद वारसी और रजा मुराद के अलावा 36 लोगों ने इस पर सहमति व्यक्त की। जहां हामी भरने वालों को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा वहीं विद्या बालन समेत इससे इंकार करने वाले सभी चारों सितारों के लिए लोगों को मन में अधिक इज्जत बढ़ गई।

यह भी पढ़ें- जानिए मुंबई उत्तर लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
vidya balan reveals that there was a time when i hated my body
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X