क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विद्या बालन को पसंद नहीं आया फिल्म 'थप्पड़' का दी एंड, हीरो को फोन पर कहा- 'तुमसे नफरत करती हूं'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' ने बड़े पर्दे पर भले ही ज्यादा सफलता ना कमाई हो लेकिन फिल्म के किरदार ने अपने अभिनय से लोगों को दिल जीत लिया। बॉलीवुड की एक्ट्रेस विद्या बालन को भी शायद फिल्म का अंत कुछ खास पसंद नहीं आया इसलिए उन्होंने एक्टर को फोन पर कह दिया आई हेट यू। हालांकि विद्या बालन ने फिल्म में तापसी पन्नू के पति का रोल निभाने वाले एक्टर पावेल गुलाटी के अभिनय की तारीफ भी है। फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विद्या बालन ने कहा 'यह दिल छू लेने वाला एक्सपीरियंस साबित हुआ है। इस फिल्म ने मेरे लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं।

एक्ट्रेस विद्या बालन ने किया फोन

एक्ट्रेस विद्या बालन ने किया फोन

बता दें कि फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुख्य किरदार में हैं और पावेल गुलाटी ने उनके पति का रोल निभाया है। एक्टर पावेल को उनके काम के लिए चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं लेकिन उनके लिए खास लम्हा तब हुआ जब बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस विद्या बालन ने उन्हें फोन किया। पावेल गुलाटी ने कहा यह उनके लिए सबसे यादगार पल था जिसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे। एक्टर ने कहा, जब में विद्या बालन से बात कर रहा था तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे।

विद्या बालन ने कहा- आई हेट यू

विद्या बालन ने कहा- आई हेट यू

विद्या बालन के साथ फोन पर हुई बातचीत के बारे में पावेल बताते हैं कि फोन उठाते ही एक्ट्रेस ने कहा, 'आई हेट यू, और मैं एंड में तुमको पसंद करने के लिए खुद से भी नफरत कर रही हूं।' पावेल के मुताबिक विद्या का ऐसा कहना उनके काम को सही साबित करता है। अपने रोल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, बड़े पर्दे पर विलन या निगेटिव रोल निभाना कई बार उलझन भरा हो सकता है लेकिन पावेल के नजरिए से मुझे इसमे दम दिखा था।

अपने किरदार से कोई शिकायत नहीं: पावेल

अपने किरदार से कोई शिकायत नहीं: पावेल

पावेल ने कहा, विक्रम के किरदार में बुहत सारी लेयर्स थीं, फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा चाहते थे कि विक्रम अच्छे लड़के के तौर पर नजर आए ताकि लोग उससे खुद को जोड़ सकें। हम चाहते थे कि लोग किरदार से नफरत करें पर उसके साथ सिम्पैथी रखें। तापसी पन्नू के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, तापीस के साथ स्टारडम भी आता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि वही इस फिल्म का चेहरा होंगी। यहां इस चीज को लेकर कोई विवाद नहीं था कि किसका किरदार कितना बड़ा है। हम भी इस कहानी से कनेक्ट हो गए थे क्योंकि यह हम दोनों से जुड़ी कहानी थी।

इस बात से बौखला गए थे डायरेक्टर अनुभव सिन्हा

इस बात से बौखला गए थे डायरेक्टर अनुभव सिन्हा

फिल्म को अच्छा रिपॉन्स ने मिलने के चलते फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को सोशल मीडिया पर गुस्सा आ गया था। अनुभव सिन्हा फिल्म की आलोचना करने वालों पर इतने बौखलाएं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर गालियां देना शुरू कर दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी थी। अनुभव ने लिखा था कि आपकी जानकारी के लिए ये बता दूं कि मैं अपने पैसों से अपनी फिल्में बनाता हूं या फिर अपने जानने वालों के पैसों से। मैं लोगों के प्यार के लिए फिल्में बनाता ।

मनोज बाजपेयी ने डायरेक्टर पर लगाया था ये आरोप

मनोज बाजपेयी ने डायरेक्टर पर लगाया था ये आरोप

हाल ही बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अनुभव सिन्हा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा, वह जैसा खुद को दिखाते हैं वैसे हैं नहीं, एक समय था जब मैं उनसे नफरत करने लगा था। मनोज बाजपेयी ने कहा था कि अनुभव अपने लिए हमेशा स्कॉच रखते हैं और गरीब दोस्तों को ओल्ड मॉन्क परोसते हैं। मनोज बाजपेयी ने कहा, इससे फर्क नहीं बड़ता कि वो ट्विटर पर कितने सोशल हैं। बता दें कि अनुभव सिन्हा को जानने वाले बताते हैं कि उन्हें गुस्सा भी बहुत जल्दी आ जाता है।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावत' के बाद 'पृथ्वीराज' के लिए काल बनी करणी सेना, अक्षय कुमार की फिल्म की रूकवाई शूटिंग, दी धमकी

Comments
English summary
Vidya Balan did not like the end of movie Thappad told the hero on the phone I hate u
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X