क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'शिकारा' का विरोध करने वालों पर भड़के फिल्म के डायरेक्टर, बोले- ऐसे लोग गधे हैं, मैंने अपनी मां....

Google Oneindia News

मुंबई। कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती फिल्म 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कई लोगों ने इसका विरोध भी किया। इनका कहना था कि कश्मीरी पंडितों ने जो कुछ झेला था, वो फिल्म में नहीं दिखाया गया है। ट्विटर पर बायकॉट शिकारा का हैशटैग तक ट्रेंड हुआ। अब इसपर फिल्म के डायरेक्टर विधु विनेद चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शिकारा का विरोध करने वालों को गधा तक कहा है।

'हमने इस फिल्म को अपने 11 साल दिए'

'हमने इस फिल्म को अपने 11 साल दिए'

चोपड़ा ने शिकारा का विरोध करने वालों पर भड़कते हुए कहा, 'जिन लोगों ने मुझपर फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा का व्यवसायीकरण करने का आरोप लगाया है, वो गधे हैं। मैंने 3 इंडीयट्स प्रड्यूस की थी, जिसने रिलीज के पहले दिन 33 करोड़ रुपये की कमाई की। और हमें पता था कि शिकारा का पहले दिन का कलेक्शन 30 लाख रुपये ही रहने वाला है। बावजूद इसके हमने इस फिल्म को अपने 11 साल दिए।'

'गधे ना बनें, पहले देखें'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि आज चीजें बहुत मजाकिया हैं क्योंकि मैंने वो फिल्में भी बनाई हैं, जिन्होंने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई की और जब मैंने अपनी मां की याद में वो फिल्म बनाई जिसने पहले दिन 30 लाख रुपये की कमाई की तो लोग बोल रहे हैं कि मैंने कश्मीरी पंडितों के दर्द का व्यवसायीकरण किया है। मुझे लगता है कि जो लोग ऐसा सोचते हैं वे गधे हैं और तभी मैं ये कहना चाहता हूं कि गधे ना बनें, पहले देखें। और तब अपनी राय दें।'

'फिल्म कश्मीरी पंडित पलायन की पृष्ठभूमि पर आधारित है'

'फिल्म कश्मीरी पंडित पलायन की पृष्ठभूमि पर आधारित है'

चोपड़ा ने ये बात मुंबई के केसी कॉलेज में शिकारा फिल्म के प्रमोशन के दौरान कही है। उनके साथ फिल्म की कास्ट आदिल और सादिया खान भी थे। बता दें ये फिल्म' 1989 के अंत और 1990 की शुरुआत में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडित पलायन की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई है।

फिल्म की स्क्रीनिंग का वीडियो भी वायरल हुआ

फिल्म की स्क्रीनिंग का वीडियो भी वायरल हुआ

दिल्ली में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें एक महिला ने फिल्म के डायरेक्टर पर भड़कते हुए फिल्म को घटिया तक कहा था। महिला ने कहा था कि फिल्म का पूरी तरह से व्यवसायीकरण किया गया है, इसमें असल तथ्य नहीं हैं। चोपड़ा ने कहा कि हॉलीवुड फिल्म निर्माता जेम्स कैमरन ने उनकी फिल्म की तारीफ की है। चोपड़ा ने कहा कि टाइटैनिक और अवतार जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले जेम्स ने शिकारा को मास्टरपीस बताया है।

बीजेपी सरकार बंद करेगी सरकारी मदरसा और संस्कृत स्कूलबीजेपी सरकार बंद करेगी सरकारी मदरसा और संस्कृत स्कूल

Comments
English summary
Vidhu Vinod Chopra To Those Criticising Shikara they are donkeys, film in based on kashmiri pandits.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X