क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पठानकोट में अभिनंदन के साथ मिग-21 उड़ाने के बाद IAF चीफ ने बताया क्‍यों उनके जैसे हैं विंग कमांडर

Google Oneindia News

पठानकोट। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान करीब सात माह के बाद एक बार फिर फाइटर जेट मिग-21 में उड़ान भरी। अभिनंदन के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) चीफ, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने भी मिग-21 को उड़ाया है। पठानकोट एयरबेस से मिग-21 को टेक ऑफ करते ही अभिनंदन ने फिर से फ्लाइंग में वापसी कर ली है। विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को मिग-21 बाइसन फाइटर जेट से पाकिस्‍तान एयरफोर्स के एफ-16 को ढेर कर दिया था।

करीब 30 मिनट तक रहे आसमान में

विंग कमांडर अभिनंदन और एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ करीब 30 मिनट तक आसमान में रहे। दोनों ने मिग-21 के ट्रेनर वर्जन को उड़ाया। आईएएफ चीफ की आईएएफ के फाइटर जेट में यह आखिरी सॉर्टी थी क्‍योंकि वह रिटायर होने वाले हैं। आईएएफ चीफ की मानें तो विंग कमांडर के साथ मिग-21 उड़ाना उनके लिए वाकई खुशी का मौका था। इसके साथ ही ही उन्‍होंने अपनी और विंग कमांडर अभिनंदन के बीच कुछ समानताओं का जिक्र भी किया। विंग कमांडर अभिनंदन को हाल ही में वीर चक्र से सम्‍मानित किया गया है।

अभिनंदन के पिता के साथ गहरा रिश्‍ता

अभिनंदन के पिता के साथ गहरा रिश्‍ता

आईएएफ चीफ ने बताया कि वह और अभिनंदन दोनों ही पाकिस्‍तान के खिलाफ लड़े हैं। जहां उन्‍होंने कारगिल की जंग में पाक के खिलाफ युद्ध लड़ा तो अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान का मुकाबला किया था। उन्‍होंने बताया कि उनकी ही तरह अभिनंदन भी अपने एयरक्राफ्ट से इजेक्‍ट हुए थे। इसके अलावा उन्‍होंने कारगिल की जंग में उस एक पल को भी याद किया जब विंग कमांडर अभिनंदन के पिता एयर मार्शल (रिटायर्ड) एस वर्तमान के साथ उन्‍हें जेट में उड़ान भरने का मौका मिला था।

Recommended Video

Wing Commander Abhinandan Varthaman की वापसी, Airforce Chief के साथ उड़ाया MiG-21 |वनइंडिया हिंदी
मिग से आईएएफ चीफ का जुड़ाव

मिग से आईएएफ चीफ का जुड़ाव

आईएएफ चीफ की मानें तो आखिरी सॉर्टी एयर मार्शल के बेटे अभिनंदन के साथ करना, उनके लिए निश्चित तौर पर एक गौरवशाली पल है। मिग-21 से एफ-16 को गिराने की घटना को तीन माह होने वाले हैं। आपको यहां बता दें कि कारगिल की जंग के दौरान एयरचीफ मार्शल धनोआ ने मिग-21 की स्‍क्‍वाड्रन का लीड किया था। उस समय वह मिग-21 की अंबाला स्थित स्‍क्‍वाड्रन 17 के साथ तैनात थे। आईएएफ चीफ के मुताबिक अभिनंदन के साथ उड़ाना भरना उनके लिए एक खुशी का पल है।

धनोआ का जेट भी हुआ क्रैश

धनोआ का जेट भी हुआ क्रैश

बीएस धनोआ के ने बताया कि साल 1988 में उन्‍हें भी अपने क्रैश हुए फाइटर जेट से इजेक्‍ट होना पड़ा था। उस समय उन्‍हें फ्लाइंग में वापसी करने में नौ माह का समय लग गया था लेकिन अभिनंदन छह माह से कम समय में ही फ्लाइंग में लौट आए हैं। मिग-21 जहां 60 के दशक का फाइटर जेट है तो वहीं एफ-16 एक मॉर्डन जेट है। ऐसे में अभिनंदन ने जो किया वह दुनिया में लोगों ने पहली बार देखा था। 27 फरवरी को अभिनंदन पीओके में जा गिरे और एक मार्च को 60 घंटे तक कैद में रखने के बाद पाकिस्‍तान ने उन्‍हें वापस वतन भेजा था।

Comments
English summary
What IAF Chief Dhanoa has to say on flying MiG 21 with Wing Commander Abhinandan Varthaman.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X