क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CRPF जवान ने वीडियो जारी कर दी धमकी, इंसाफ नहीं मिला तो बन जाऊंगा 'पान सिंह तोमर'

CRPF जवान ने कहा, 'मैं एक सैनिक हूं, कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहता, लेकिन जब मैं देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकता हूं, तो इंसाफ के लिए पान सिंह तोमर भी बन सकता हूं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में तैनात और यूपी के हाथरस के रहने वाले सीआरपीएफ के एक जवान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीआरपीएफ के इस जवान ने धमकी दी है कि अगर उसकी फरियाद नहीं सुनी गई तो वो 'पान सिंह तोमर' के नक्शेकदम पर चल पड़ेगा। दरअसल सीआरपीएफ के इस जवान का कहना है कि उसके पैतृक गांव में खेत की जमीन के विवाद में प्रशासनिक अधिकारी उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि पान सिंह तोमर भारतीय सेना का एक जवान था, जो अपने जमीनी विवाद में प्रशासनिक अधिकारियों की तरह से कार्रवाई ना होने के चलते डाकू बन गया था।

नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात है जवान

नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात है जवान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप में जवान ने अपना नाम प्रमोद कुमार बताते हुए कहा है कि वो नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 74 वीं बटालियन में कांस्टेबल के रूप में तैनात है। प्रमोद का आरोप है कि उसके चाचा ने उसकी खेती की जमीन पर कब्जा कर लिया है और उसके परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को सुकमा के जिला कलेक्टर को यूपी में अपने समकक्ष अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए। सुकमा के कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया है कि हाथरस जिला प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- 'ट्वीट के बदले 200 रुपए की डील', स्वरा भास्कर ने दिया इस वायरल फर्जी चैट का मुंहतोड़ जवाबये भी पढ़ें- 'ट्वीट के बदले 200 रुपए की डील', स्वरा भास्कर ने दिया इस वायरल फर्जी चैट का मुंहतोड़ जवाब

परिवार के सदस्यों को दी मारने की धमकी

परिवार के सदस्यों को दी मारने की धमकी

3.39 मिनट की इस वीडियो क्लिप में सीआरपीएफ जवान प्रमोद कह रहा है, 'मेरे तीन चाचाओं ने मेरी खेती की जमीन पर कब्चा कर लिया है। मेरी पत्नी और मेरे भाई ने हाथरस तहसील में इस मामले की शिकायत की, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। जब मैंने इस मामले की जानकारी अपने कमांडेंट साहब को दी तो उन्होंने हाथरस के एसपी और डीएम को चिट्ठी लिखकर मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा, लेकिन इस बात को भी आज तीन महीने हो गए हैं और ना तो मुझे हाथरस प्रशासन की तरफ से कोई जवाब मिला और ना ही मेरे कमांडेंट साहब को।' प्रमोद ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा ने उसके परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी दी है और इसलिए वह पिछले चार महीनों से छुट्टी पर भी नहीं गया है।

'लापता है मेरा एक भाई'

'लापता है मेरा एक भाई'

वीडियो में प्रमोद ने आगे कहा, 'उन लोगों ने मेरे दो भाइयों और भाभी को बुरी तरह पीटा। उनके साथ मारपीट करने के बाद, उन्होंने मेरे एक भाई को मरा हुआ समझकर छोड़ दिया, जबकि मेरा दूसरा भाई अभी भी लापता है। मैं ये भी नहीं जानता कि मेरा वो भाई जिंदा भी है या नहीं।' अपने वायरल वीडियो में प्रमोद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मामले में जांच कराने की अपील की है। प्रमोद का कहना है कि सब कुछ जानने के बावजूद, हाथरस पुलिस मामले में कुछ नहीं कर रही है और राजनीतिक प्रभाव के चलते उसके चाचाओं का साथ दे रही है।

'मैं पान सिंह तोमर भी बन सकता हूं'

'मैं पान सिंह तोमर भी बन सकता हूं'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रमोद कह रहे हैं, 'मैं राष्ट्र का एक सैनिक हूं, मैं कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहता, लेकिन जब मैं देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकता हूं, तो अपने भाइयों के लिए मैं पान सिंह तोमर भी बन सकता हूं। जय हिंद।' मामले को लेकर सुकमा के कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया, 'मैंने हाथरस में प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है, और उन्होंने मामले को लेकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। हाथरस कलेक्टर ने कहा है कि वह इस मामले की तुरंत जांच करवाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्र की सेवा करने वाले जवान के साथ किसी तरह का कोई अन्याय ना हो।' इस बीच, छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है और उनसे इस मामले का निस्तारण करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें- KBC में अमिताभ ने पूछा 2 घंटे तक टॉयलेट रोकने का उपाय, कंटेस्टेंट ने दिया ये जवाबये भी पढ़ें- KBC में अमिताभ ने पूछा 2 घंटे तक टॉयलेट रोकने का उपाय, कंटेस्टेंट ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
Video Viral Of CRPF Jawan Threatening To Become Paan Singh Tomar In Chhattisgarh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X