क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: तेजप्रताप यादव की गाड़ी के नीचे आया कैमरामैन का पैर, सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार को पीटा

Google Oneindia News

पटना। लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण में वोटिंग के बीच कई जगहों से हिंसा की खबरें भी आ रही हैं। बिहार की राजधानी पटना में भी हंगामे की खबर है, जहां आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव वोट डालने के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान उनकी गाड़ी के नीचे एक कैमरापर्सन का पैर आ गया, जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने एक मीडियाकर्मी से पिटाई की है। पूरे मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मी एक मीडियाकर्मी की पिटाई की कर रहे हैं। हालांकि तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया हमारी गाड़ी का कांच फोड़ा गया और हम पर जानलेना हमला किया गया। उन्होंने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

वोटिंग करने पहुंचे तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट

पूरा मामला तब सामने आया जब आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ वोट डालने के लिए पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान स्थित मतदान केंद्र पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी के नीचे एक कैमरामैन का पैर आ गया। बताया जा रहा कि कैमरामैन का पैर गाड़ी के नीचे आया तो उसने अपना कैमरा गाड़ी के शीशे पर मारा, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। इसी के बाद तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने कैमरामैन के साथ मारपीट शुरू कर दी।

कैमरापर्सन ने लगाया पैर पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप

कैमरापर्सन ने लगाया पैर पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप

इस घटना में घायल मीडियाकर्मी का आरोप है कि उनके पैर पर तेजप्रताप ने गाड़ी चढ़ाई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने हाथ से गाड़ी को धक्का मारा था। दूसरी ओर इस मामले में तेजप्रताप यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ी का कांच फोड़ा गया है। हम लोगों पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। यही नहीं तेजप्रताप यादव ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है।

तेजप्रताप यादव का आरोप- हम पर जानलेना हमला किया गया

तेजप्रताप यादव ने कहा, मेरे बाउंसर्स ने कुछ नहीं किया। मैं अपनी गाड़ी से निकलकर वोट करने जा रहा था, इसी दौरान फोटोग्राफर ने कार की विंडस्क्रीन पर हमला किया। मैंने इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की कुल 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों में बिहार की राजधानी पटनासाहिब भी शामिल है। इस फेज कई बड़े राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इस फेज की वोटिंग के बाद सभी को 23 मई का इंतजार होगा, जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

Comments
English summary
VIDEO: Tej Pratap Yadav personal security guards in Patna beat a camera person
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X