क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: किरण बेदी की नातिन ने कहा- शर्म आती है आपको नानी कहते हुए, लगाए गंभीर आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है जिसमें 12-13 साल की लड़की खुद को किरण बेदी की नातिन बता रही है। लड़की ने खुद का नाम मेहर बारुछा बताया है, जो किरण बेदी की बेटी की बेटी है। सेल्फी वीडियो में लड़की आरोप लगा है कि पुड्डुचेरी की राज्यपाल और पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी अपने रसूख का इस्तेमाल कर उसके पापा और उनके दोस्तों को परेशान कर रही है। लड़की कह रही है, नानी हम आपके साथ नहीं रहना चाहते, फिर आप क्यों हमारे साथ जबरदस्ती कर रही हैं? वीडियो घर में बनाया गया है और लड़की ने अपने पिता को भी दिखाया है जो दूसरे कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं।

मां चप्‍पलों से मारती हैं पिता को, थूकती भी हैं

मां चप्‍पलों से मारती हैं पिता को, थूकती भी हैं

मेहर ने बताया कि उनकी मां (किरण बेदी की बेटी) उनके पापा (किरण बेदी के दामाद) को चप्पलों से पीटती हैं, उन पर थूकती हैं और हिंसा भी करती हैं। अपने पिता को प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर ही मेहर अपने पिता के पास रहने चली गई है।

पिता के सुरक्षित हूं और खुश भी

दरअसल किरण बेदी ने अपनी नातिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसका जवाब देने के लिए मेहर ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी और बताया कि वह अपने पिता के साथ सुरक्षित है और खुश है।

VIDEO में मेहर ने कहा- पहले कहां थी किरण बेदी

VIDEO में मेहर ने कहा- पहले कहां थी किरण बेदी

वीडियो में मेहर ने यह भी कहा कि वह अपने पिता के साथ ही रहना चाहती है। मेहर ने वीडियो में यह भी कहा कि जब मां-बाप के बीच झगड़ा चल रहा था तब किरण बेदी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था कि वह पति-पत्नी के बीच नहीं आना चाहती हैं लेकिन अब वो पुलिस का इस्तेमाल करके उसके पिता और उनके दोस्तों को परेशान कर रही हैं। आपको बता दें ट्विटर पर यह वीडियो सबसे पहले दीपिका भारद्वाज ने पोस्ट किया। दीपिका ने खुद को स्वतंत्र पत्रकार और फिल्म मेकर बताया है।

क्‍या कहना है किरण बेदी का

क्‍या कहना है किरण बेदी का

इस संबंध में जब एक अंग्रेजी अखबार ने किरण बेदी से प्रतिक्रिया मांगा तो उन्‍होंने कहा कि यह केस अब बंद हो चुका है। मुझे लगता है कि कोर्ट ने यू-ट्यूब को भी नोटिस जारी किया है और बच्ची से कहा कि वह अपने अकाउंट से वीडियो हटा ले। मैंने कोर्ट का आदेश नहीं देखा है। लेकिन अपने वकील को बता दिया है। इसलिए मेरी रिएक्शन की कोई जरूरत नहीं है। मामले में बच्ची शामिल है, इसलिए यह और भी गंभीर हो जाता है। मुझे नहीं पता, अभी इस पर क्या कमेंट करना चाहिए। उल्‍लेखनीय है कि किरण बेदी की बेटी का नाम साइना हैं, जिनकी शादी एक राइटर से हुई है। साइना सोशल वर्कर हैं।

Read Also- Lok Sabha Elections 2019: राहुल 10 को अमेठी और सोनिया 11 अप्रैल को रायबरेली से भरेंगी पर्चा, प्रियंका रहेगी साथRead Also- Lok Sabha Elections 2019: राहुल 10 को अमेठी और सोनिया 11 अप्रैल को रायबरेली से भरेंगी पर्चा, प्रियंका रहेगी साथ

Comments
English summary
Video of girl hitting out at grandma Kiran Bedi goes viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X