क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: 10 फुट के अजगर को छेड़ना पड़ा भारी, गले में फंदा लगा के ऐसा लिपटा, मुश्किल में फंस गई जान

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम। एक बुजुर्ग शख्स की जान उस समय मुश्किल में फंस गई जब एक अजगर अचानक ही उसके गले में लिपट गया। करीब 10 फुट के इस अजगर ने इस बुजुर्ग के गले को बेहद बुरी तरह से जकड़ लिया। हालात ऐसे हो गए कि उसे सांस लेना भी मुश्किल होने लगा। उसका दम घुटता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से इस बड़े अजगर के चंगुल से उसे बचाने की कोशिश में जुट गए। काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें इसमें कामयाबी मिली और आखिरकार अजगर को बुजुर्ग के गले से किसी तरह अलग करने में वो सफल हुए। इस पूरी घटना का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है।

10 फुट के अजगर ने गले को जकड़ा

10 फुट के अजगर ने गले को जकड़ा

बेहद हैरान करने वाला ये सनसनीखेज वीडियो केरल से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, केरल के तिरुवनंतपुरम में 10 फुट के एक अजगर ने 61 वर्षीय शख्स को घेर लिया। ये अजगर इस शख्स की गर्दन में बुरी तरह से लिपट गया। जैसा कि चौंकाने वाले वीडियो में नजर आ रहा कि कैसे बड़ा सा अजगर इस शख्स के गले में न केवल लिपटा हुआ है बल्कि उसका गला घोंटने की कोशिश भी कर रहा है। उसकी गंभीर स्थिति को देखकर कुछ लोग इस अजगर को उसके गले से निकालने की कोशिश में जुटे नजर आ रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने अजगर को गले से निकाला

स्थानीय लोगों ने अजगर को गले से निकाला

जानकारी के मुताबिक, मजदूरों का एक समूह तिरुवनंतपुरम जिले के नय्यर बांध में एक सहकारी कॉलेज के परिसर की सफाई कर रहा था। इसी दौरान 61 साल के भुवनचंद्रन नायर को सामने ही एक सांप नजर आया। जब वो उसके पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ये एक अजगर है। उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की। जैसे ही वो इस अजगर के पास पहुंचे अचानक ही ये अजगर उनके गले में लिपट गया। इससे उनकी हालत बिगड़ने लगी तो स्थानीय श्रमिक उनकी मदद के लिए आगे आए।

गले को जकड़े अजगर निकालने का खौफनाक VIDEO देखिए

वीडियो में नजर आ रहा कि कैसे भुवनचंद्रन ने भी इस अजगर से अपनी गर्दन को छुड़ाने की मशक्कत में जुटे रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने भी बड़ी ही फूर्ति के साथ उस अजगर को जकड़ से हटाने की कोशिश करते रहे और आखिरकार उन्हें इसमें कामयाबी मिल गई। जैसे ही अजगर को गले से हटाया गया तुरंत ही इन लोगों ने अजगर को पकड़ के एक बोरे में डाल दिया। इसके बाद वन अधिकारियों को सूचित किया गया। बाद में वन अधिकारियों ने इस अजगर को वापस जंगल में छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें:- सुबह ही महिला के बाथरूम में आ बैठता है सांप, पहले दिन पकड़वाया, दूसरे दिन फिर कमोड पर मिला

Comments
English summary
Horrifying Video: Man rescued 10 Foot python by locals after snake constricted around neck Thiruvananthapuram, kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X