क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways का एक और कमाल, कोरोना अस्पतालों के लिए बनाई MEDBOT ट्रॉली

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कोरोना वायरस-लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे ने कई कामयाबियां हासिल की हैं। उन्हीं कामयाबियों में रेलवे के नाम एक और सफलता हाथ लगी है। अब रेलवे ने कोविड-19 अस्पतालों में स्टाफ की मदद के लिए एक खास रिमोट-आधारित मेडिकल ट्रॉली विकसति की है, जिसे मेडबॉट (MEDBOT) का नाम दिया गया है। यह ट्रॉली वाराणसी स्थित डीजल रेल इंजन कारखाने में तैयार की गई है, जिससे कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे कोविड वॉरियर्स का काम भी बेहद आसान हो गया है और जोखिम भी कम होने की उम्मीद है।

Video:Indian Railways built MEDBOT trolley to help corona hospitals

हमनें हाल में देखा है कि कोरोना-लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने अपनी क्षमता विकसित करने पर काफी जोर दिया है और उसे भरपूर कामयाबी भी मिली है। खासकर माल ढुलाई के क्षेत्र में तो उसने बहुत ही ज्यादा प्रगति कर ली है और सिर्फ लॉकडाउन के महीनों के दौरान ही मालगाड़ियां ऐतिहासिक रूप से दोगुनी रफ्तार से भागने लगी हैं। इसके अलावा रेलवे ने 5 हजार से ज्यादा बोगियों में कोविड-वॉर्ड भी विकसित किए और सैकड़ों ऐसी कोविड-बोगियों की सेवाएं भी ली जा रही हैं, जहां मुख्य रूप से संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखा जाता है।

इसी कड़ी में अब वाराणसी स्थित डीरेका डएलडब्ल्यू (डीजल रेल इंजन कारखाना) में खास तरह की मेडिकल ट्रॉली विकसित की गई है, जिसका इस्तेमाल केन्द्रीय चिकित्सालय (कोविड अस्पताल लेवल-।) में किया भी जा रहा है। इस मेडिकल ट्रॉली को मेडबॉट का नाम दिया गया है, जिसे दूर से ही रिमोट कंट्रोल के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। इस ट्रॉली के सहारे कोरोना वॉरियर कोरोना मरीजों तक बिना उनके संपर्क में आए दवाइयां, पानी और खाना पहुंचा सकते हैं। कोरोना की बीमारी में सोशल डिस्टेंसिंग बचाव का एक बड़ा उपाय है और उसमें यह पूरी तरह से फिट है।

इस रोबोटिक ट्रॉली का सबसे पहले 5 मई को केंद्रीय अस्पताल में सफल परीक्षण किया गया था। जब टेस्ट कामयाब रहा तो इसकी सेवाएं भी लेनी शुरू कर दी गई। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस रिमोट कंट्रोल ट्रॉली का वीडियो जारी कर ट्वीट किया, "डीजल रेल इंजन कारखाना वाराणसी द्वारा निर्मित रिमोट नियंत्रित मेडिकल ट्रॉली "MEDBOT" केन्द्रीय चिकित्सालय (कोविड अस्पताल लेवल-।) में कोरोना संक्रमित मरीजों को दवाइयां, पानी आदि आवश्यक सामान ट्रॉली द्वारा उनके बेड तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है।"

इसे भी पढ़ें- Indian Railways: इन 40 रूटों पर कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवेइसे भी पढ़ें- Indian Railways: इन 40 रूटों पर कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

Comments
English summary
Video:Indian Railways built MEDBOT trolley to help corona hospitals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X