क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: INS विक्रमादित्‍य पर पहुंचे Indian Navy प्रमुख, परखीं युद्ध की तैयारियां

Google Oneindia News

कारवार। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने 22 अक्‍टूबर को युद्ध से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। नेवी चीफ एडमिरल करमबीर इस दौरान वेस्‍टर्न नेवल कमांड कारवार नेवल बेस पहुंचे थे जो कि कर्नाटक में है। उनके साथ कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजित कुमार भी मौजूद थे। आपको बता दें कि पांच मई को जब से पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव शुरू हुआ है तब से ही इंडियन नेवी भी हाई अलर्ट पर है। नेवी लगातार हिंद महासागर पर नजर रखे हुए है और चीन की हर हरकत पर उसकी नजरें हैं।

indian-navy-chief.jpg

यह भी पढ़ें-2+2 मीटिंग का अमेरिकी चुनावों से कोई लेना-देना नहींयह भी पढ़ें-2+2 मीटिंग का अमेरिकी चुनावों से कोई लेना-देना नहीं

श्रीलंका के करीब है कारवार बेस

कारवार नेवल बेस अरब सागर के करीब है और इसकी तटीय सीमा श्रीलंका लगी हुई है। भारत का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्‍य भी यहीं पर बेस्‍ड है। नेवी चीफ आईएनएस विक्रमादित्‍य पर पहुंचे और यहां पर उन्‍होंने कई अहम बातों की जानकारी लीं। नेवी चीफ ने इस दौरान डेस्‍ट्रॉयर्स, फ्रिगेट्स, कोर्वट्स, फ्लीट सपोर्ट शिप्‍स, स्विंग रोल फाइटर्स और हेलीकॉप्‍टर्स के बेड़ों का भी जायजा लिया। नेवी चीफ ने आईएनएस दीपक का दौरा भी किया जो कि एक फ्लीट सपेार्ट शिप है। यहां पर उन्‍होंने क्रू के साथ बातचीत की। नेवी चीफ ने आईएनएस विक्रमादित्‍य पर कैरियर बैटल ग्रुप को संबोधित किया। नेवी चीफ ने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ माह में कोविड-19 के बावजूद सुरक्षा की चुनौतियों से नौसैनिक निबट रहे हैं, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। एडमिरल करमबीर सिंह ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि नौसेना हमेशा हिंद महासागर क्षेत्र में युद्ध की स्थितियों से निबटने के लिए रेडी है। उन्‍होंने इसके अलावा कोरोना वायरस के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने के लिए लॉन्‍च हुए 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' में नौसैनिकों ने जिस तरह का योगदान दिया, उसकी भी सराहना की।

Comments
English summary
Indian Navy Chief Admiral Karambir Singh reviews operational preparedness and combat readiness.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X