क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video:कश्‍मीर के बहादुर 23 वर्ष के ले. उमर फैयाज को सेना ने किया सलाम

कश्‍मीर के युवा ऑफिसर 23 वर्ष के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को इंडियन आर्मी ने दी श्रद्धांजलि। जारी किया वीडियो और ले. की शहादत को किया सलाम।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी ने 23 वर्ष के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को वीडियो जारी कर श्रद्धांजलि दी है। उमर की कुछ आतंकियों ने शोपियां में मंगलवार को अपहरण करके हत्‍या कर दी थी। इससे अलग शनिवार को सेना के कुछ अधिकारियों ने ले. फैयाज के घर जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात की।

Video:कश्‍मीर के बहादुर 23 वर्ष के ले. उमर फैयाज को सेना ने किया सलाम

बेहतरीन खिलाड़ी थे ले.उमर

इस एक मिनट पांच सेकेंड के वीडियो में ले. को एक ऐसा भारतीय बताया गया जो इस देश की मिट्टी का बहादुर सैनिक था। वीडियो में जानकारी दी गई है कि ले.उमर फैयाज एक बेहतरीन हॉकी और वॉलीबॉल खिलाड़ी थे। वह काफी होशियार और जिंदादिल थे। एक किसान के बेटे जिन्‍होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी के बाद इंडियन मिलिट्री एकेडमी में अपनी पढ़ाई की। वीडियो में बताया गया है कि ले. को उम्‍मीद थी कि एक दिन कश्‍मीर का माहौल जरूर बदलेगा। ले. फैयाज साउथ कश्‍मीर के कुलगाम के ही रहने वाले थे और छुट्टियों पर अपनी बहन की शादी पर घर आए थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानें तो लेफ्टिनेंट फैयाज जब अपनी बहन के साथ बैठे थे तो हथियारों से लैस कुछ व्‍यक्ति घर में दाखिल हुए और उन्‍हें अपने साथ ले गए। इसके बाद बुधवार को शोपियां के बस स्‍टैंड पर उनका शव मिला था।

बदलेगा गुडविल स्‍कूल का नाम

वहीं सेना ने फैसला किया है कि पहलगाम के आर्मी गुडविल स्‍कूल का नाम बदलकर अब लेफ्टिनेंट उमर फैयाज गुडविल स्‍कूल किया जाएगा। ले. फैयाज की शोपियां से जिन आतं‍कवादियों ने अगवा कर हत्‍या की वह लश्‍कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के छह आतंकवादी थे। रक्षा सूत्रों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है और इन सभी छह आतंकियों की पहचान भी कर ली है। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के उन तीन आतंवादियों के पोस्‍टर शोपियां में लगाए हैं जिन्‍होंने इंडियन आर्मी के 23 वर्ष के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्‍या की थी। न केवल शोपियां बल्कि साउथ कश्‍मीर के हर हिस्‍से में इन पोस्‍टर्स को देखा जा सकता है। इन तीन आतंकियों के नाम हैं इश्‍फाक अहमद ठोकर, ग्‍यास-उल-इस्‍लाम और अब्‍बास अहमद भट।

https://www.facebook.com/oneindiahindi/videos/10158794008570145/

{promotion-urls}

Comments
English summary
Indian Army has released a video tributes Kashmir's young officer Lt.Ummer Fayaz who was killed in Shopian after terrorists abducted him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X