क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पांच साल के बच्चे का हुआ जब मौत से सामना, देखिए चौंकाने वाला VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कभी-कभी छोटी सी लापरवाही कितनी बड़ी परेशानी का सबब बन जाती है ये इस चौंकाने वाले मामले से समझा जा सकता है। हुआ यूं कि एक मां अपने पांच साल के बेटे को साथ लेकर छुट्टी मनाने के लिए एक अम्यूजमेंट पार्क में पहुंची थी। इसी दौरान बेटे ने फेरिस व्हील (खास झूले) में बैठने की जिद की। बेटे की मांग के आगे मां को झुकना पड़ा। हालांकि मां ने जब झूले का टिकट पूछा तो पता चला कि एक टिकट की कीमत 30 युआन यानी करीब 316 रुपये है। मां ने पैसे बचाने के लिए खुद का टिकट नहीं लिया और पांच साल के बेटे को अकेले ही झूले में बैठा दिया। इसके बाद जो हुआ बेहद चौंकाने वाला था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- MP में बीजेपी को तगड़ा झटका, भाजपा विधायक के पिता ने छोड़ी पार्टी </strong>इसे भी पढ़ें:- MP में बीजेपी को तगड़ा झटका, भाजपा विधायक के पिता ने छोड़ी पार्टी

130 फीट की ऊंचाई पर झूले से गिरने से बचा बच्चा

130 फीट की ऊंचाई पर झूले से गिरने से बचा बच्चा

पूरा मामला चीन के ताइझोऊ शहर का है, जहां एक मां और बेटे अम्यूजमेंट पार्क गए थे। इसी दौरान जब मां ने अपने बेटे को अकेले फेरिस व्हील (खास झूले) पर बैठाया तो बड़ा हादसा टल गया। दरअसल जैसे ही झूला चलना शुरू हुआ और ऊंचाई पर पहुंचा इसी दौरान झूले के केबिन में बैठा बच्चा अचानक ही नीचे की ओर लटकने लगा। वह बैठने वाली जगह से गिर गया था, हालांकि गनीमत ये रही कि उसकी गर्दन केबिन की खिड़की में अटक गई। जिसकी वजह से पांच साल का ये बच्चा झूले से नहीं गिरा।

चीन का है पूरा मामला

चीन का है पूरा मामला

पूरे मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर से नजर आ रहा है कि कैसे बच्चा झूले पर लटका हुआ है। जब ये घटना हुई अनुमान के मुताबिक झूला करीब 130 फीट की ऊंचाई पर था। सोच के भी डर लगता है कि अगर इतनी ऊंचाई से ये बच्चा गिरता तो क्या होता। बच्चा जैसे ही झूले से लटकता हुआ दिखा लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बाद में बच्चे को झूले से नीचे उतार लिया गया।

हादसे में बच्चे को हल्की चोट

हादसे में बच्चे को हल्की चोट

फिलहाल इस हादसे में बच्चे को हल्की चोट आई है। उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा ठीक है, हालांकि उसके गले में हल्की चोट आई है। हादसे का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- खुद को पीएम मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताकर VIP सुविधाएं लेने वाला कत्थक डांसर गिरफ्तार </strong>इसे भी पढ़ें:- खुद को पीएम मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताकर VIP सुविधाएं लेने वाला कत्थक डांसर गिरफ्तार

Comments
English summary
VIDEO: five year boy survived near death experience slipped from cabin Ferris wheel in China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X