क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिग्‍नेश मेवाणी को गाड़ी से खींच ले गई पुलिस, सामने आया Video

Google Oneindia News

अहमदाबाद। दलित कार्यकर्ता भानु वानकर की मौत के बाद अहमदाबाद में हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे गुजरात के वाडगम से विधायक जिग्नेश मेवाणी और उनके साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मेवाणी के साथ पुलिस ने काफी अभद्र व्यवहार किया है, जिसके बाद अहमदाबाद में हिंसा भड़क गई और लोग उबल पड़े। लोगों ने कारों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया। मेवाणी का कहना था कि वो शांति से आंदोलन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने जबरन उन्हें हिरासत में लिया है।

Video: जिग्नेश मेवाणी को पुलिस जबरन गाड़ी से खींच कर ले गई

उनकी इस बात की पुष्टि जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद के उस ट्वीट वीडियो से हुई जिसमें पुलिस जबरदस्ती कार से जिग्नेश मेवाणी को निकाल रही है। राशिद ने गुजरात पुलिस की बर्बरता का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि गुजरात पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को किडनैप कर लिया है।

पुलिस ने मुझे अपमानजनक तरीके से खींच कर बाहर निकाला

इस घटना के बारे में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह अहमदाबाद के सहारानपुर में अंबेडकर की प्रतिमा के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने जा रहे थे, तभी गुजरात पुलिस ने रास्ते में ही उनकी गाड़ी को रोककर अपमानजनक तरीके से खींच कर बाहर निकाला।

दलित सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर की मौत मामले में विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि जिग्नेश ने आज पाटन में दलित सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर की मौत मामले में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, जिसके लिए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि वो सारंगपुर में स्थित बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के पास खड़े हों। जब कार्यकर्ता लोगों को लेकर प्रतिमा के पास एकत्र होने लगे तभी पुलिस ने जिग्नेश और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया जिस पर लोग आक्रोशित हो गए और हिंसा भड़क गई।

कार्यकर्ता ने कलेक्टर ऑफिस पर खुद को आग लगा ली थी

गौरतलब है कि पाटन में जमीन विवाद में दलित सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्टर ऑफिस पर खुद को आग लगा ली थी। बाद में गांधीनगर के अस्पताल में उनका निधन हो गया था, जिसके बाद मेवाणी ने उनके हक में आंदोलन चलाने का ऐलान किया है और इसी के तहत आज उन्होंने बंद बुलाया था।

Comments
English summary
Dalit leader Jignesh Mewani detained by ahmedabad Police. People angry and violent, here is video, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X