क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: सीपीआई-एम विधायक ने किया रामायण का पाठ, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

केरल की सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआई (एम) की विधायक का रामायण पढ़ते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे कुछ दिनों पहले ही केरल में लेफ्ट समर्थक एक संगठन द्वारा रामायण पर एक सेमिनार सीरीज आयोजित करने पर काफी विवाद हुआ था।

Google Oneindia News
Viral

तिरुवनंतपुरम। केरल की सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआई (एम) की विधायक का रामायण पढ़ते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे कुछ दिनों पहले ही केरल में लेफ्ट समर्थक एक संगठन द्वारा रामायण पर एक सेमिनार सीरीज आयोजित करने पर काफी विवाद हुआ था। कायमकुलम से विधायक यू प्रतिभा हरि ने ये वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया, जिसके बाद इसे अब तक करीब डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं।

फेसबुक पर पोस्ट किया वीडियो

फेसबुक पर पोस्ट किया वीडियो

सीपीआई (एम) विधायक यू प्रतिभा हरि का रामायण का पाठ करते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हरि ने हाल ही में फेसबुक पर रामायण महीने के वार्षिक अनुष्ठान के हिस्से के रूप में महाकाव्य के छंदों को पढ़ने का एक वीडियो पोस्ट किया। मलयालम कैलेंडर में कार्ककिदाकम आखिरी महीना होता है। ये वीडियो पोस्ट करते हुए हरि ने लिखा, 'रामायण महीने की शुरुआत हो चुकी है। हर धर्म और पाठ से (रामायण) के गुणों का प्रचार होने दें।'

बेटी की शादी के लिए इस विधायक ने छपवाए ऐसे कार्ड, सालों साल याद रखेंगे मेहमानबेटी की शादी के लिए इस विधायक ने छपवाए ऐसे कार्ड, सालों साल याद रखेंगे मेहमान

अब तक डेढ़ लाख लोगों ने देखा

इस वीडियो में हरि जमीन पर केरल की पारंपरिक साड़ी में बैठी दिखाई दे रही हैं और अपनी मधुर आवाज में रामायण के छंदों को पढ़ रही हैं। ये वीडियो उन्होंने 18 जुलाई को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था और अब तक इसर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो को करीब डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे शेयर किया है। रामायण महीने के दौरान, जो 17 जुलाई को शुरू हुआ था, मध्ययुगीन कवि थंचथ रामानुजन एझुथचान द्वारा लिखित 'अध्यात्म रामायण' के छंदों को 'निलावविक्कु' (पारंपरिक लैंप) के सामने पढ़ा जाता है।

हाल ही में रामायण को लेकर हुआ था विवाद

हाल ही में रामायण को लेकर हुआ था विवाद

केरल में हाल ही में रामायण के पाठ को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। लेफ्ट समर्थक संगठन 'संस्कृत संघ' द्वारा रामायण के सेमिनार सीरीज पर प्रदेश में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। खबरों का कहना था कि सीपीआई (एम) 'संस्कृत संघ' के कार्यक्रमों को स्पॉन्सर कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के राज्य सचिव कोडियारी बालकृष्णन ने कहा था कि वो एक स्वतंत्र संगठन था और लेफ्ट पार्टी की रामायण महीना मनाने की कोई योजना नहीं है।

गुड गवर्नेंस के मामले में केरल लगातार तीसरे साल टॉप पर, बिहार में सुशासन हुआ फेलगुड गवर्नेंस के मामले में केरल लगातार तीसरे साल टॉप पर, बिहार में सुशासन हुआ फेल

Comments
English summary
Video Of CPI (M) MLA U Prathibha Hari Reciting Ramayana Has Gone Viral On The Internet, Watch Here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X