क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलने की खबर से ब्रिटेन में जश्न, जानिए क्या है इस खबर का सच?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एग्जिट पोल 2019 में एक बार फिर से केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार की वापसी के चलते बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। इस बीच सोशल मीडिया बीजेपी के कथित समर्थक पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। जिसमें दावा किया गया है कि ब्रिटेन में लोग एग्जिट पोल के नतीजों को देखने के बाद जश्न मना रहे हैं। जबकि कुछ अन्य लोग वीडियो के अमेरिकी शेयर बाजार से संबंधित होने का दावा करते हैं। आई हम आपको बताते हैं कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है.....

इंग्लैंड के फुटबॉल प्रशंसकों का है ये वीडियो

इंग्लैंड के फुटबॉल प्रशंसकों का है ये वीडियो

इस वीडियो की जब वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम ने जांच की तो पता चल कि यह गलत वीडियो है। यह एक एडिटेड वीडियो है। जिसे एक फोटोशॉप कलाकार ने केवल मनोरंजन के लिए बनाकर साझा किया था। यह वीडियो असल में इंग्लैंड के फुटबॉल प्रशंसकों का है। जो 2016 में एश्टन गेट स्टेडियम में एक विशाल स्क्रीन पर दिखाए गए फुटबॉल मैच के दौरान जश्न मना रहे हैं। इससे ये साफ हो जाता है कि, असल वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर गलत जानकारी के साथ वायरल किया जा रहा है।

<strong>सट्टा बाजार नहीं मानता, भाजपा की होगी एग्जिट पोल जैसी बड़ी जीत</strong>सट्टा बाजार नहीं मानता, भाजपा की होगी एग्जिट पोल जैसी बड़ी जीत

'ये भारतीय हैं, लंदन में एग्जिट पोल 2019 देखने वाले भाजपा समर्थक नहीं'

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर करते हुए लिखा कि, ये भारतीय हैं, लंदन में एग्जिट पोल 2019 देखने वाले भाजपा समर्थक नहीं। उनके ये उत्साह बहुत ही प्यारा है और ये उनका भारत के लिए प्यार है। कई अन्य फेसबुक यूजर्स जैसे कि 'बंगाल विथ नामो' और 'भारत छेदा' ने भी लगभग ऐसा की दावा करके इस वीडियो को शेयर किया है। यहीं नहीं इस वीडियो को कई व्हाट्सएप ग्रुपों में इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि, भारतीय एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद यह यूएसए शेयर बाजार की प्रतिक्रिया है।

फोटोशॉप आर्टिस्ट कृष्णा ने शेयर किया वीडियो

15 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में इंडिया टुडे के न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के आंकड़ों को पेश कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग चियरिंग कर रहे हैं। इस वीडियो के कौने इस वीडियो को बनाने वाले आर्टिस्ट ने अपना भी लिखा है। फोटोशॉप आर्टिस्ट कृष्णा सोशल मीडिया पर अपने फोटोशॉप क्रिएटिविटी के लिए काफी फेमस हैं। वह मजाक के तौर ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं। कृष्णा ने 19 मई को ये वीडियो ट्विटर पर बीजेपी समर्थक एग्जिट पोल 2019 देख रहे हैं के कैप्शन के साथ शेयर की थी।

<strong>कमलनाथ के मंत्री का दावा, बीजेपी हमारे विधायकों को 50 करोड़ का ऑफर दे रही है</strong>कमलनाथ के मंत्री का दावा, बीजेपी हमारे विधायकों को 50 करोड़ का ऑफर दे रही है

Comments
English summary
video claiming people in UK are cheering after watching the exit poll results 2019 fact check
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X