क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video में कैद हुआ आसमान से गिरता उल्कापिंड, डर के मारे चिल्लाने लगे लोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों उल्कापिंड गिरने का एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है। न्यू मैक्सिको के ताओस में घटी इस घटना को म्यूजिशियन एम्बर कॉफमैन ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में दिखाई देता है कि आसमान से एक चमकदार चीज सीधे धरती की ओर बढ़ी चली आ रही है, इस दौरान रात का समय होता है लेकिन उल्कापिंड की रोशनी से पूरे आसमान में दिन जैसा उजाला हो जाता।

पृथ्वी के वातावरण में नष्ट हो जाते हैं कई उल्कापिंड

पृथ्वी के वातावरण में नष्ट हो जाते हैं कई उल्कापिंड

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अंतरिक्ष में मौजूद उल्कापिंड अस्कर धरती की ओर बढ़ते हुए पृथ्वी के वातावरण में आते ही आग का गोला बन जाते हैं। प्रतिदिन ना जाने कितने ऐसे ही छोटे उल्कापिंड पृथ्वी के वातावण में जलकर राख हो जाते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो बड़े आकार के होते है। वह नष्ट नहीं हो पाता और जमीन से टकरा जाते हैं। राहत की बात है कि अभी तक ऐसा कोई उल्कापिंड धरती की तरफ नहीं आया है जो मानवता के लिए खतरा बन सके।

उल्कापिंड का वीडियो वायरल

उल्कापिंड का वीडियो वायरल

उल्कापिंड के बारे में जानने और उसे देखने के लिए अक्सर लोगों में उत्साह रहता है, लेकिन बहुत कम ही ऐसे लोग हैं जो उल्कापिंड के देख पाए हैं। एम्बर कॉफमैन उन्हीं खुशकिस्मत लोगों में से एक हैं। उल्कापिंड का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'दोस्तों, हमने अभी तक अपने जीवन में देखी गई चीजों में से एक को देखा है और मैं इसको कैप्चर करने में कामयाब रही।' एम्बर कॉफमैन द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो अब वायरल हो गया है।

आसमान का नजारा देख डरे लोग

आसमान का नजारा देख डरे लोग

एम्बर कॉफमैन ने कहा, 'राष्ट्रीय जंगल में पहाड़ों के ऊपर से टूटता हुआ दिखाई दिया। इसका सही स्थान बताना पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन वह राड होगा।' वीडियो के बैकग्राउंड में एक लड़की को जोर-जोर से चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। वह कहती है, यह क्या है? साथ में खड़ा एक शख्स कहता है, ये क्या हो रहा है? टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर जेम्स ओ'डॉगह्यू ने वीडियो में दिखाई दे रहे घटना के बारे में समझाया है।

10-75 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार

10-75 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार

डॉक्टर जेम्स ओ'डॉगह्यू ने कहा, आमतौर पर जब उल्काएं हमारे वातावरण में 10-75 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से प्रवेश करती हैं, मुझे लगता है जिस दौरान एम्बर कॉफमैन ने वीडियो रिकॉर्ड किया उस समय उल्का की रफ्तार कम थी, डॉक्टर जेम्स ने एम्बर कॉफमैन का क्विक रिएक्शन और शानदार कैमरा वर्क की तारीफ भी की है।

दो उल्का के आने की थी आशंका

दो उल्का के आने की थी आशंका

उधर, अमेरिकन उल्का सोसाइटी का कहना है कि उन्होंने दो उल्का (दक्षिणी डेल्टा और अल्फा मकरिड्स) इस सप्ताह के शुरू में पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने वाले थे। बता दें कि इंटरनेट पर 7 सकेंड के इस वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है, अब तक इसे 30 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं, 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 48 हजार से ज्यादा कमेंट्स और रि-ट्वीट्स वीडियो पर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: AIBE 2020: कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुई ऑल इंडिया बार परीक्षा, यहां जानिए पूरी डिटेल

Comments
English summary
Video caught meteorite falling from the sky People shouted in fear
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X