क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: देखिए कैसे टूटा चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली रोड सेनर पर बना पुल,नदी में गिरा पोकलैंड से लदा ट्रक

VIDEO:चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली रोड सेनर गाड़ में बना पुल टूटा, नदी में गिरी पोकलैंड से लदी ट्रक

Google Oneindia News

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से मुनस्‍यारी क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चीन सीमा को जोड़ने वाले मुनस्यारी-मिलम सड़क पर सेनर गाड़ बना पुल सोमवार को अचानक टूट गया। ये हादसा तब हुआ जब पिथौरागढ़ में बेली ब्रिज पार करते समय पोकलैंड मशीन लदा ट्राक ये पुल पार कर रहा था। अचानक पुल टूटने से ट्राले में लदी पोकलैंड मशीन नदी में समा गई। इस हाइसे में ट्रक पर सवार ट्रक चालक और पोकलैंड ऑपरेटर गंभीर रुप से घायल हुए जिन्‍हें मुनस्‍यारी के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती करवाया गया हैं।

 चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड के निर्माण के लिए ट्रक ले जा रही थी पोकलैंड

चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड के निर्माण के लिए ट्रक ले जा रही थी पोकलैंड

बता दें भारत चीन के बीच सीमा को लेकर बढ़े विवाद के बीच चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड पर सड़क बनाने का काम बहुत तेजी से चल रहा हैं। इसी सड़क निर्माण के लिए भारी-भरकम मशीनों को लगातार बॉर्डर पर पहुंचाया जा रहा है। पुल टूटने के कारण जो ट्रक खाई में गिरी वो भी इसी निर्माण कार्य के लिए मशीन लादकर ले जा रही थी। ट्राला वाहन संख्या यूके 04 सीबी 5138 के पुल से चढ़ते ही पुल सेनर गाड़ में समा गया। यह हादसा सोमवार सुबह 9:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। धापा के पास सेनर नाले पर बना पुल ओवर लोडिंग की वजह से भरभरा कर गिर पड़ा और ट्रक खाई में गिर गई।

इस पुल के टूटने से चीन सीमा से संपर्क कटा और जानें क्या होगा नुकसान

इस पुल के टूटने से चीन सीमा से संपर्क कटा और जानें क्या होगा नुकसान

सेनरगाड़ में पुल के टूटने से चीन सीमा से संपर्क टूट गया है। सीमा पर तैनात भारतीय सेना और आईटीबीपी की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसी रास्ते से भारतीय जवानों को रसद और खाद्य सामग्री पहुंचा जाती है। ये ब्रिज टूटने से चीन सीमा पर जाने वाले आईटीबीपी और सेना के जवानों को दिक्कत आएगी, साथ ही चीन को जोड़ने वाली सड़क काटने का काम भी प्रभावित होगा। सेनर गाड़ में पुल टूटने से सीमांत के दो दर्जन से अधिक माइग्रेशन गांवों का मुनस्यारी मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। पुल के टूटने से धापा, क्वीरीजिमिया, साईपोलो, लीलम, बुईपातों सहित मल्ला जोहार के मिलम, विल्जू, बूर्फू टोला पांछू, लास्पा, गनघर, खिलाच रिलकोट गांव का संपर्क टूट गया है।

कमजोर था पुल मना करने के बावजूद ट्रक चालक ने चढ़ा दिया पुल पर ट्रक

लोगों का कहना है कि मना करने के बावजूद ट्रक चालक ने पोकलैंड से लदे वाहन को पुल पर लेकर चढ़ गया। पुल टूटने के वीडियो में ये साफ सुना जा सकता हैं। सड़क पर बने पुल के चौकीदार खड़क सिंह ने बताया कि उसने बिना अनुमति पोकलैंड मशीन से लदे ट्राला को पुल से ले जाने को मना किया था। लेकिन चालक ने नहीं माना। चालक ने यह भी कहा था कि पुल को कुछ नहीं होगा। लोगों का कहना है कि ये पुल पहले ही कोने से टूटा हुआ था। इसे ठीक कराने के लिए कहा गया। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल पहले भी टूट चुका है। इस पुल को हल्के वाहनों के प्रयोग ही किया जाता था लेकिन इतने भारी मशीन के साथ ट्रक चढ़ने से ये पुल वजन नहीं सहन कर पाया और भरभरा कर देखते ही देखते गिर गया।

स्टोन कटिंग मशीनरी नहीं होने की वजह से अटका था काम

स्टोन कटिंग मशीनरी नहीं होने की वजह से अटका था काम

मालूम हो कि भारत चीन विवाद के बीच पिथौरागढ़ जिले की जौहर वैली में मुनस्यारी-बगडियार-मिलाम रोड का काम तेजी से चल रहा है। 65 किलोमीटर लंबी मुनस्यारी-बगडियार-मिलाम रोड बनने के बाद इंडो-चाइना बॉर्डर की आखिरी पोस्ट तक लोगों की पहुंच हो जाएगी। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) को देश के इस स्ट्रैटजिक रोड प्रोजेक्ट को बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले दिनों बीआरओ को हेलिकॉप्टर के जरिए मशीनरी पहुंचाने की अनुमति मिली थी। स्टोन कटिंग मशीनरी नहीं होने की वजह से इसके काम में देरी हो रही थी।

10 साल से चल रहा ये काम इसलिए सड़क बनाने में हो रही मुश्किल

10 साल से चल रहा ये काम इसलिए सड़क बनाने में हो रही मुश्किल

बता दें बीआरओ के चीफ इंजीनियर बिमल गोस्वामी का कहना है कि स्टोन कटिंग का चुनौतीपूर्ण काम अगले तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट के 22 किलोमीटर के इलाके में खड़ी चट्टानें हैं। अब मशीनरी पहुंचने के बाद उन्हें काटना आसान हो जाएगा। गोस्वामी ने बताया कि रोड का काम दोनों छोरों से चल रहा है। चट्टानी इलाके को छोड़ 40 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। इस रोड पर काम 2010 में शुरू हुआ था। इसके लिए 325 करोड़ रुपए का फंड मिला था।

<strong>बॉर्डर पर तनाव के बीच चीन को भारतीय रेलवे का डबल झटका, हाथ से छीना 500 करोड़ का प्रोजेक्ट</strong>बॉर्डर पर तनाव के बीच चीन को भारतीय रेलवे का डबल झटका, हाथ से छीना 500 करोड़ का प्रोजेक्ट

Comments
English summary
VIDEO: Bridge across road border connecting China border breaks, Puckland laden truck falls in river
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X