क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: जब खो गया अमिताभ का काला चश्मा, कोरोना के खिलाफ जंग के लिए एकजुट हुए ये दिग्‍गज सितारे

Google Oneindia News

मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के केस कम होने के बजाए हर घंटे बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी वायरस से जंग जीतने के लिए देश लॉकडाउन पर है। ऐसे में किसी को भी अपने घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। यही कारण है कि अब देश के बड़े-बड़े नामी सितारे अब इसके लिए एक शॉर्ट फिल्म लेकर आए हैं। इस शॉर्ट फिल्म का नाम फैमिली है। अमिताभ बच्‍चन ने इस शॉर्ट फिल्‍म को अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्‍ट किया है। यह शॉर्ट फिल्म एक तीर से दो शिकार करने का काम करती है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की पहल पर बनाई गई इस फिल्म से लगभग एक लाख परिवारों के लिए राशन और खाने-पीने की चीजों का इंतजाम किया जाएगा। विस्‍तार से जानिए और वीडियो देखने के लिए सबसे आखिरी स्‍लाइड पर जाएं।

शॉर्ट फिल्‍म शेयर करते हुए अमिताभ बच्‍चने ने लिखा ये कैप्‍शन

शॉर्ट फिल्‍म शेयर करते हुए अमिताभ बच्‍चने ने लिखा ये कैप्‍शन

इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा,' जब विषय देश हित का हो, और आपका संकल्प आपके सपने से भी ज्‍यादा विशाल हो, तब फिर इस ऐतिहासिक प्रयत्न का उल्लहास और कृतज्ञ भाव, अपने फ़िल्म उद्योग के सह कलाकारों और मित्रों के लिए ! हम एक हैं ... टल जाएगा, ये संकट का समाँ ! नमस्कार ! जय हिंद !'

अमिताभ बच्‍चन से होती है फिल्‍म की शुरुआत, फिर ये दिग्‍गत एक्‍टर आते हैं सामने

अमिताभ बच्‍चन से होती है फिल्‍म की शुरुआत, फिर ये दिग्‍गत एक्‍टर आते हैं सामने

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ने कोरोना वायरस संकट को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के सितारों को लेकर एक खास शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसके जरिए उन्होंने लोगों को अपने घरों में रहने का संदेश दिया है। इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'फैमिली' रखा गया है। इस शॉर्ट फिल्म की शुरुआत अमिताभ बच्चन से होती है, जो अपना काला चश्मा तलाश करते नजर आते हैं। करीब साढ़े चार मिनट लंबी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, दिलजीत दोसांझ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड सितारे तो दिखते ही हैं, इनके अलावा रजनीकांत, मोहनलाल, ममूटी, चिरंजीवी, प्रोसेनजीत चैटर्जी, शिवा राजकुमार, सोनाली कुलकर्णी जैसे अन्य भारतीय भाषाओं के सबसे बड़े फिल्मी सितारे भी नजर आते हैं।

Read Also- Lockdown के चलते परिवार से दूर मुंबई-पुणे के बीच में फंसे हैं जैकी श्रॉफ, खुद बनाकर खाने को मजबूर, देखें VIDEORead Also- Lockdown के चलते परिवार से दूर मुंबई-पुणे के बीच में फंसे हैं जैकी श्रॉफ, खुद बनाकर खाने को मजबूर, देखें VIDEO

फिल्‍म के अंत में अमिताभ बच्‍चन ने की ये अपील

फिल्‍म के अंत में अमिताभ बच्‍चन ने की ये अपील

इस शॉर्ट की फिल्म शुरुआत अमिताभ के काले चश्मे को ढ़ूंढने के साथ शुरू होती है। वह अपना काला चश्मा घर में तलाश करते हैं जो कि उन्हें मिलता नहीं। तभी दलजीत दोसांझ कहते हैं कि शहंशाह चिल्लाते रहेंगे और उनकी कोई सुनेगा ही नहीं। फिर वह सोते हुए रणबीर कपूर को जगाते हैं।' इसी तरह सभी कलाकार बिग बी का काला चश्मा तलाश करने में लग जाते हैं। अंत में वह आलिया भट्ट के पास मिलता है। उस चश्मे को प्रियंका चोपड़ा बिग बी को देती हैं। वह पूछती हैं कि अभी अपको काला चश्मा क्यों चाहिए। इस पर वह बोलते हैं ​कि दरअसल, मुझे ये चाहिए ही नहीं अभी। इधर-उधर पड़ा रहेगा तो फिर खो जाएगा। फिल्म के अंत में अमिताभ बच्चन लोगों से अपील करते हैं कि वे अपना धैर्य बनाए रखें और घर पर ही रहें।

घर में रहो, सुरक्षित रहो

घर में रहो, सुरक्षित रहो

इस शॉर्ट फिल्म को सभी कलाकारों ने अपने-अपने घर में रहकर बनाया है, बिना घर से बाहर निकले। अंत में बिग बी दर्शकों से कहते हैं, 'हम सभी ने मिलकर यह फिल्म बनाई, लेकिन हममें से कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला। हर कलाकार ने अपने घर में अपने-अपने हिस्से की शूटिंग की। घर से कोई बाहर नहीं निकला। आप भी कृपया घर के अंदर रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का यही एकमात्र तरीका है। घर में रहो, सुरक्षित रहो।'

इस फिल्‍म का मकसद भी है खास

इस फिल्‍म का मकसद भी है खास

इसके साथ ही बिग बी ने आगे कहा, 'इस फिल्म को बनाने का एक और कारण है। भारतीय फिल्म उद्योग एक है, हम सभी एक परिवार हैं। लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है जो हमारा समर्थन करता है और हमारे साथ काम करता है, और वह हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो लॉकडाउन के कारण बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। हम सभी एक साथ आए हैं और फंड जुटाने के लिए प्रायोजकों और टीवी चैनल के साथ मिलकर काम किया है। इससे जितना भी फंड इक्ट्ठा होगा हर उनको देंगे ताकि उन्हें इन कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।'

देखिए VIDEO

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, इस शॉर्ट फिल्म के पीछे प्रसून पांडे का आइडिया है और अमिताभ बच्चन ने भी इसमें उनका साथ दिया है। ये फिल्म ना केवल लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेगी बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी।

Comments
English summary
Amitabh Bachchan, Rajinikanth, Priyanka Chopra and these superstars come up with a short film 'Family' on Coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X