क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन तलाक बिल पर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर की आई कड़ी प्रतिक्रिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को लंबी चर्चा के बाद तीन तलाक बिल पास हो गया। लोकसभा में इस बिल पर तीखी बहस हुई और अंत में मत विभाजन के बाद 82 के मुकाबले 303 मतों के साथ ये बिल लोकसभा में पारित हो गया। तीन तलाक और इससे जुड़े बिल पर देश में पिछले कुछ समय से राजनीति गरमाती रही है। वहीं, तीन तलाक के मामले पर अब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर की तीखी प्रतिक्रिया आई है।

तीन तलाक बिल पर जावेद अख्तर की आई प्रतिक्रिया

तीन तलाक बिल पर जावेद अख्तर की आई प्रतिक्रिया

तीन तलाक बिल से जुड़े एक ट्वीट के जवाब में गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा, 'आप सच कह रहे हैं, करीब 25 साल से कई एनजीओ (जिनमें एक हमारा भी था) और महिला संगठन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बार-बार कह रहे थे कि तीन तलाक को बैन कीजिए, मगर ये लोग गोल-गोल बात करते रहे और झूठ बोलते रहे, अब जो हुआ वो तो होना ही था।' उस ट्वीट में तीन तलाक पर कानून से ज्यादा मुसलमानों की सोच बदलने पर जोर दिया गया था।

लोकसभा में पारित हो गया है तीन तलाक

लोकसभा में पारित हो गया है तीन तलाक

इसके पहले, तीन तलाक बिल पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ था। अधिकांश विपक्षी दलों ने इस बिल को स्टैंडिंग कमेटी को भेजने की मांग की जबकि एनडीए के सहयोगी दल जदयू ने भी इस विधेयक का विरोध किया। वहीं, बिल के विरोध में बोलते हुए एआईएमआईएम सांसद असादुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह बिल आईन के बुनियादी हुकूकों की खिलाफत करता है। मैं जब तक जिंदा रहूंगा, इस बिल की खिलाफत करुंगा। बिल पर संशोधन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी दो प्रस्ताव लेकर आए लेकिन दोनों ही ध्वनिमत से खारिज हो गए।

पति को तीन साल तक की सजा का प्रावधान

वहीं, इस बिल के पक्ष में नवीन पटनायक की पार्टी बीजद का साथ सरकार को मिला, जिसके बाद राज्यसभा में इसे पारित कराने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। इस बिल के मुख्य प्रावधानों में तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत को खत्म करना, तीन तलाक को संज्ञेय अपराध मानना, पति को तीन साल तक की सजा का प्रावधान है। मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल में भी इस बिल को लाई थी लेकिन राज्यसभा में बिल के अटकने के बाद उसे इस पर अध्यादेश लाना पड़ा था।

Comments
English summary
Veteran lyricist-writer Javed Akhtar reacts on triple talaq bill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X