क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीते जमाने के इस एक्‍टर का कैंसर से निधन, इलाज के लिए नहीं थे पैसे, गुरूद्वारे में खाना खाकर गुजार रहे थे जिंदगी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बीते जमाने के एक्‍टर रतन चोपड़ा का पंजाब में कैंसर से निधन हो गया है। उनकी उम्र 70 साल थी। रतन चोपड़ा की बेटी अनीता ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि रतन कैंसर से जूझ रहे थे और इलाज के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे। परिवार के सूत्रों की मानें तो रतन चोपड़ा ने अपने आखिरी के समय में धर्मेंद्र, सोनू सूद और अक्षय कुमार से इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। हालांकि उन्‍हें किसी तरह की मदद नहीं मिली। वो पंचकुला के सेक्‍टर 26 में किराए के मकान में रह रहे थे और लोकल गुरूद्वारे-मंदिरों में खाना खाकर गुजारा कर रहे थे। इसी साल जनवरी में उन्‍हें कैंसर होने का पता चला था।

असली नाम था अब्‍दुल जब्‍बर खान, नहीं की थी शादी

असली नाम था अब्‍दुल जब्‍बर खान, नहीं की थी शादी

जानकारी के मुताबिक रतन चोपड़ा का असली नाम अब्दुल जब्बर खान था। वे अविवाहित थे और स्कूल और कुछ अन्य इंस्टिट्यूट में अंग्रेजी पढ़ाते थे। रतन ने अपनी खुद की पढ़ाई पटियाला के चंडीगढ़ एंड पंजाब यूनिवर्सिटी से की थी। उन्होंने अनीता नाम की एक लड़की को गोद लिया था।

1972 में आई फिल्म 'मोम की गुड़िया' में निभाया लीड रोल

1972 में आई फिल्म 'मोम की गुड़िया' में निभाया लीड रोल

रतन ने साल 1972 में आई फिल्म 'मोम की गुड़िया' में मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके अपोजिट अभिनेत्री तनूजा थीं। तनूजा उस जमाने की जानी-मानी एक्‍ट्रेस थीं और काजोल की मां हैं। रतन ने अपने समय में ये दावा किया था कि उन्हें लोफर, आया सावन झूम के और जुगनू जैसी फिल्मों के ऑफर मिले थे। इन सभी को उन्होंने अपनी दादी के जोर डालने पर ठुकरा दिया था। ये सभी फिल्‍में उस समय की सुपर हिट फिल्‍में थीं। रतन को नजदीक से जानने वालों का कहना है कि उनकी दादी बॉलीवुड के खिलाफ थीं और उनपर इससे दूर होने का प्रेशर बना रही थीं। इसी दवाब के चलते उन्‍होंने बहुत जल्‍द इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।

आज ही सुशांत सिंह राजपूत ने की है सुसाइड

आज ही सुशांत सिंह राजपूत ने की है सुसाइड

बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों से वो डिप्रेशन में थे। हालांकि असली कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इस खबर से पूरा देश सन्‍न है।

18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रही इस चार माह की बच्‍ची ने कोरोना दी मौत, बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ्‍य होकर लौटी घर18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रही इस चार माह की बच्‍ची ने कोरोना दी मौत, बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ्‍य होकर लौटी घर

Comments
English summary
Veteran Bollywood actor Rattan Chopra dies due to Cancer, He was in extreme poverty conditions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X