
भारत-म्यांमार बॉर्डर पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, तीव्रता 6.1
नई दिल्ली, 26 नवंबर। म्यांमार और भारत की सीम पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलोजी के अनुसार भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज किए गए हैं। भूकंप के झटके बांग्लादेश के चिटगांव और कोलकाता में महसूस किए गए हैं। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलोजी सेंटर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है कि चिटगांव में बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, इसका केंद्र चिटगांव स 184 किलोमीटर दूर पश्चिम था। वहीं मिजोरम के थेंजाल मे भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलोजी के अनुसार यहां भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज किया गया है। यहां भूकंप के झटके सुबह 5.15 बजे दर्ज किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी पर बरसें राकेश टिकैत, बोले ये बेलगाम सांड, भाजपा की मदद करता है
हालांकि इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि जब भी धरती की नीचे की प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं। जमीन की सतह के नीचे की प्लेटें लगातार घूमती रहती हैं और जब भी यह आपस में टकराती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। वहीं भूकंप को मापने की बात करें तो इसे रिक्टर स्केल पर मापा जाता है। रिक्टर स्केल पर 2.0 से नीचे के झटकोंको माइक्रो की श्रेणी में रखा जाता है, ये भूकंप के झटके महसूस नहीं होते हैं। भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 1-9 तक के अंकों पर मापा जाता है।