क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्द ही कश्मीर की वादियों में भी दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, आइए जानते हैं क्या होगा खास

Google Oneindia News

बेंगलुर। कश्‍मीर की सुंदर वादियों में जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। केन्‍द्र सरकार द्वारा कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। बहुत जल्द ही बेंगलुरु, दिल्ली समेत अन्‍य शहरों की तरह कश्मीर के लोग भी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे।

metro

कश्मीर में बढ़ती हुई आबादी और भविष्य में विकास की रफ्तार अब तेज होगी तो शहर को मेट्रो की भी जरुरत होगी इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। कश्‍मीर में मेट्रो बनाने का की जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं जिन्‍होंने दिल्ली मेट्रो को तैयार किया है। मेट्रो मैन ई श्रीधरन श्रीनगर मेट्रो प्रोजेक्ट के हेड होंगे।

वर्ष 2020 में शुरू होगा काम

इस पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुका है और वर्ष 2020 से श्रीनगर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उम्मीद जतायी जा रही है कि मेट्रो प्रोजेक्ट 2024 में बनकर तैयार होगा।

5 हजार करोड़ रुपए का आएगा खर्च

श्रीनगर मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 5 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। श्रीनगर में 25 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट होगा और यह दो चरणों में बनेगा। इसे कॉरिडोर-1 और कॉरिडोर-2 में बांटा गया है। एक कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनेंगे। श्रीनगर का यह मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा एलिवेटेड होगा। सभी स्टेशन के बाहर से मिनी फीडर बस भी चलेगी।

750 यात्री कर सकेंगे एक साथ सफर

श्रीनगर में 3 डिब्बों वाली मेट्रो सबसे पहले शुरू होगी। एक डिब्बे में लगभग 250 लोग एकसाथ यात्रा कर पाएंगे। यानी एक मेट्रो ट्रेन में 750 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं। गर्मियों में श्रीनगर मेट्रो 17 घंटे चलेंगी तो सर्दियों में ये मेट्रो 14 घंटे चलेंगी। सभी स्टेशन के बाहर से मिनी फीडर बस भी चलेगी। श्रीनगर का यह मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा एलिवेटेड होगा। टोकन और स्मार्ट कार्ड का प्रयोग किया जाएगा।

एचएमटी जंक्शन से शुरु होगी मेट्रो

पहले फेज में मेट्रो एचएमटी जंक्शन से शुरु होगी, फिर पारीमपोरा, कमरवारी, गाजरजू, राठपोरा, बाटमालू, सचिवालय, लाल चौक, मुंशी बाग और सोनवर होते हुए इंदिरानगर तक जाएगी। फेज वन के साथ-साथ फेज टू का भी काम होता रहेगा।

फेज टू में जंक्शन ओसमानाबाद से मेट्रो शुरु होगी फिर साउरा, स्किम, नलबल ब्रिज, मिली स्टॉप, हवल चौक, जामा मस्जिद, खनियार, नौपोरा, मुंशी बाग से होते हुए हजूरी बाग पर खत्म होगा।

सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान

संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण श्रीनगर मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्‍यान रखा जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रो के शुरु होते ही विशेष प्रबंध किए जाने की योजना है। जिसके तहत श्रीनगर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा, बैग स्कैनर, बम डिटेक्शन उपकरण, वायरलेस सेट्स और स्निफर डॉग्स उपलब्ध रहेंगे।

ये भी पढ़े -तारिक फतेह का बड़ा बयान, कहा-पाकिस्तान अनपढ़ लोगों का देश और इमरान खान से बड़ा कोई बेवकूफ नहीं

Comments
English summary
Soon the metro train will run in the beautiful plains of Kashmir. This decision has been taken by the Central Government after the removal of Article 370 from Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X