क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के कई राज्यों में पहुंचा मानसून, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, तीन दिनों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है तो वहीं भारत के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां जारी हैं, भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले 2-3 दिनों में कोंकण,गोवा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार और झारखंड में भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है, जिसके लिए IMD ने अलर्ट जारी किया है।

तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार

तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार

आईएमडी ने कहा है कि अगले 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, हालांकि मानसून की गति धीमी पड़ गई है लेकिन ये उत्तर अरब सागर, गुजरात राज्य, पूरे दीव, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के बचे हुए हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहुंचा है, जिसके कारण यहां बारिश का दौर शुरू हो गया है।

यह पढ़ें: अर्जुन कपूर ने शेयर की सुशांत सिंह के साथ की पुरानी चैट, कहा- 'मैं उस खालीपन को समझता हूं'

यूपी में 17 और 18 जून को बारिश की उम्मीद

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई, मौसम विभाग ने बताया है कि 16 जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है, कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर 17 और 18 जून को बारिश की उम्मीद है।

दक्षिणी राजस्थान में अगले 2-3 दिनों में बारिश हो सकती है

मौसम वैज्ञानिक आर.के जेनामनी ने बताया कि मानसून मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों को भी कवर किया है, दक्षिणी राजस्थान में अगले 2-3 दिनों में बारिश हो सकती है, दिल्ली में थोड़ा आंधी तूफान रहेगा और तापमान 39-41डिग्री को आस-पास रहेगा तो वहीं 18 जून के आस-पास दिल्ली में मानसून दस्तक देगा जिससे अच्छी बारिश होने का आशंका है।

Recommended Video

Weather forcast: Delhi-NCR में गर्मी ने दिखाए तेवर, पारा 41 डिग्री के पार | वनइंडिया हिंदी

अगले 24 घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, कोंकण गोवा और गुजरात में बारिश हो सकती है तो वहीं मानसूनी हवाएं 2 से 3 दिनों में यूपी में प्रवेश करने वाली हैं, फिलहाल राज्य में प्री-मानसून गतिविधियां जारी रहेंगी।

यह पढ़ें: केरल: CM विजयन की बेटी वीणा ने की DYFI के अध्यक्ष मोहम्मद रियास से शादी, सामने आई तस्वीरयह पढ़ें: केरल: CM विजयन की बेटी वीणा ने की DYFI के अध्यक्ष मोहम्मद रियास से शादी, सामने आई तस्वीर

Comments
English summary
Under the influence of above systems, fairly widespread to widespread rainfall very likely to continue over Maharashtra, Chhattisgarh, West Bengal & Sikkim, Odisha, Jharkhand & Bihar during next 2-3 days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X