क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shocking: सब्जी चोरी करने के आरोप में शख्स की हत्या

By Mohit
Google Oneindia News

कोलकाताः एक सब्जी बैग की कीमत क्या हो सकती है! सब्जी की कीमत कितनी भी क्यों न हो, लेकिन किसी की जान से ज्यादा नहीं हो सकती। लेकिन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बाजार में एक व्यक्ति को सब्जी चोरी करने के आरोप में जान से मार दिया गया। ये घटना रविवार की शाम को हुई जब एक महिला ने एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाया। मृतक का नाम बिष्णु जैना बताया जा रहा है। मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ये घटना कोलकाता के बरासात में अमडंगा मार्केट की बताई जा रही है।

Vendor lynched over theft rumour

रविवार की शाम को करीब सात बजे एक शख्स सब्जी बैग के साथ बाजार में जा घूम रहा था। तभी इस शख्स पर हमला हो जाता है। पहले कुछ लोगों ने सब्जी चुराने का आरोप लगाया तो वहीं उसके बाद कुछ लोगों ने पिटाई करनी शुरू कर दी। इन लोगों ने पिटाई तब तक बंद नहीं की, जब तक शख्स बेहोश नहीं हो गया।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि मार्केट में शाम को करीब सात बजे के एक शख्स सब्जी वाले बैग के साथ घूम रहा था, तभी एक महिला दुकानदार चिल्लाई और कहा कि ये आदमी मेरी सब्जी लेकर जा रहा है। इसने मेरी सब्जी चुराई है।

महिला के आवाज सुनकर वहां और भी कई दुकानदार एकत्रित हो गए। जब लोगों ने उनसे सब्जी के बारे में पूछा तो शख्स का कहना था कि उसने ये सब्जी खरीदी है। लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी और पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद बिष्णु बेहोश हो गया।

बेहोशी की हालात में जब विष्णु को अस्पताल से जाया गया तो वहां उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि जब वो मार्केट पहुंचे तो देखा तो बिष्णु जमीन पर गिरा हुआ था। कोई भी उसके आसपास भी नहीं था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि अफवाह की वजह से शख्स की जान गई हो।

Comments
English summary
Vendor lynched over theft rumour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X