क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: दिल्ली वालों के लिए CM केजरीवाल ने किया नया ऐलान, लॉकडाउन के दौरान चालू रहेंगी ये सेवाएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है, दिल्ली में इस महामारी पर लगाम लगाने के लिए केजरीवाल और केंद्र सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। लोगों को घरों में रखने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है लेकिन इसी बीच कई दुकानदारों और लोगों ने शिकायत की है कि जरूरी सामान के लिए घर से बाहर निकलने पर पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। आम जनजीवन की सुविधा को सुनिश्चित करने और लोगों की इन्हीं शिकायतों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कई नए ऐलान किए।

सब्जी, किराना और राशन की दुकानों पर बड़ा ऐलान

सब्जी, किराना और राशन की दुकानों पर बड़ा ऐलान

प्रेसवार्ता के दौरान सीएम केजरीवाल ने सब्जी, किराना, राशन और दवाइयों की दुकानों का मुद्दा उठाते हुए कहा, यह सभी दुकानें दिल्ली में खुली रहेंगी इसके साथ ही अनिवार्य वस्तुएं बनाने वाली फैक्ट्रियां और वेयरहाउसेज को भी खोले जाने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि लोग मोहल्ला क्लिनिक बंद होने की अफवाहों पर ध्यान ना दें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एसडीएम और एसीपी की जिम्मेदारी होगी कि वो अपने-अपने में आम जनजीवन की सुविधा का ध्यान रखें और दुकानों के खुलने और उनमें संबंधित वस्तुएं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

अरविंद केजरीवाल ने की अहम बैठक

बता दें कि दिल्ली में फैले कोरोना वायरस को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है। गुरुवार को भी उच्च-स्तरीय बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने कई बड़े ऐलान किए। सीएम केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि जितनी भी जरूरी सुविधाएं देने वाले लोग हैं वो 1031 नंबर पर फोन कर अपना ई पास ले सकते हैं। जिन फैक्ट्री वालों को अपने कर्मियों के लिए पास चाहिए वो भी इस प्रक्रिया की मदद से ले सकते हैं।

बिना पास भी लोग निकल सकते हैं बाहर

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दिल्ली पुलिस से उन लोगों को भी जाने देने के लिए कहा है जिनके पास पास नहीं है। सीएम ने कहा, 'पुलिसकर्मियों से निवेदन है कि दूधवाला दूध लेकर जा रहा है, सब्जी वाला सब्जी लेकर जा रहा है तो ऐसे लोगों को बिना पास के भी जाने की अनुमति दे दी जाए।' खाद्य होम डिलीवरी सेवाओं की अनुमति दी गई है, डिलीवरी करने वाले लोग अपने आईडी कार्ड दिखा सकते हैं जो पर्याप्त होंगे। मोहल्ला क्लीनिक काम करते रहेंगे, लेकिन पूरी सावधानी के साथ। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा, ई-रिटेलर्स को आवश्यक सेवाएं और सामान वितरित करने की अनुमति दी गई है। सभी आवश्यक सेवाओं की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी ताकि लोगों की भीड़ कम हो।

यह भी पढ़ें: दिहाड़ी मजदूरों के लिए कोरोना से भी बड़ी समस्या है 'भूख', पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर के सफर पर निकले

Comments
English summary
Vegetable grocery ration and drugstore shops and home food delivery will continue in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X