क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीर सावरकर बहुआयामी व्यक्तित्व थे, बोले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को विक्रम संपत की पुस्तक 'सावरकर: इकोज फ्रॉम ए फॉरगॉटन पास्ट' के विमोचन के मौके पर नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस उपराष्ट्रपति ने कहा कि वीर सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, लेखक, कवि, इतिहासकार, राजनेता और दार्शनिक के मिले जुले रूप थे।

Veer Savarkar was a multidimensional personality says Venkaiah Naidu

उपराष्ट्रपति ने कहा, 'किताब के जरिए वीर सावरकर की जो कहानी सामने आती है, उससे भारत मां के इस दृढ़-संकल्प से भरे, बेटे के देशभक्ति से भरे नजरिए का खुलासा होता है। उन्होंने 1857 के विद्रोह को देश की आजादी की पहली लड़ाई करार दिया और सशस्त्र प्रतिरोध को आजादी हासिल करने के विकल्प के तौर पर चुना। सावरकर ने लंदन और पूरे यूरोप में कई वीर युवाओं को नेतृत्व प्रदान किया ताकि भारत की आजादी के लिए समर्थन हासिल किया जा सके।'

उन्होंने कहा कि वीर सावरकर एक सामान्य पुरुष नहीं थे। वे एक दूरदर्शी समाज सुधारक, भविष्य की तरफ देखने वाले उदारवादी और एक प्रख्यात व व्यहारिक रणनीतिकार थे जो भारत को औपनिवेशिक शासन से आजाद कराना चाहते थे। वेंकैया नायडू ने कहा कि उनकी जीवनी लिखना आसान नहीं है। उपराष्ट्रपति ने इसके लिए वीके संपत की सराहना करते हुए कहा कि सावरकर के जीवन के कई ऐसे पहलू हैं जिन्हें लोग नहीं जानते हैं।

ये भी पढ़ें: संजय राउत बोले- एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होगी शिवसेनाये भी पढ़ें: संजय राउत बोले- एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होगी शिवसेना

वेंकैया नायडू ने कहा कि बहुत कम लोग जानते होंगे कि सावरकर ने देश में छुआछूत के खिलाफ एक सशक्त आंदोलन छेड़ा था। उन्होने कहा कि सावरकर ने रत्नागिरी जिले में पतित पावन मंदिर का निर्माण कराया जिसमें दलित सभी हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति थी। उपराष्ट्रपति ने कहा कि वीर सावरकर जाति रहित भारत की कल्पना करने वाले पहले शख्स थे। उन्होंने भारतीय मूल्यों के प्रति चिंतनशील इतिहास के सही ज्ञान का आह्वान करते हुए कहा कि वे सावरकर ही थे जिन्होंने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता संग्राम का नाम दिया।

Comments
English summary
Veer Savarkar was a multidimensional personality says Venkaiah Naidu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X