क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिक्शा चालक ने PM मोदी को भेजा बेटी की शादी का न्यौता, मिला ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों से मिलने-जुलने में कोताही नहीं करते हैं। लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता का अंजादा कई सर्वें में सामने आ चुकी है। लोग बी पीएम मोदी को उतना ही प्यार और करीबी मानते हैं। पीएम मोदी से अपनेपन का अहसास मिला तो उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रहने वाले एक रिक्शा चालक ने उन्हें अपनी बेटी का शादी में आने का न्यौता दिया।

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, बैंक, पोस्ट ऑफिस के जरिए जुटा रही है CAA, NRC, NPR का डेटाममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, बैंक, पोस्ट ऑफिस के जरिए जुटा रही है CAA, NRC, NPR का डेटा

PM मोदी को बेटी की शादी का न्यौता

PM मोदी को बेटी की शादी का न्यौता


वाराणसी के रिक्शा चालक ने अपनी बेटी की शादी का न्यौता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा। डोमरी गांव के रहने वाले मंगल केवट पेशे से रिक्शा चालक हैं। प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श गांव के रूप में डोमरी गांव चयनित है। वहीं रहने वाले मंगल ने बेटी की शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न्यौता भेजा। 12 फरवरी को उनकी बेटी की शादी थी। बेटी की शादी से वक्त जब मंगल को प्रधानमंत्री की ओर से जवाब मिला तो उसे देखकर वो गदगद हो गए।

पीएम मोदी ने भेजा जवाब

पीएम मोदी ने भेजा जवाब

मंगल के न्यौते का जवाब देते हुए उन्हें और उनकी बेटी को शुभकामनाएं दी। मंगल ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से प्रतिक्रिया आएगी, लेकिन 8 फरवरी को पीएम की ओर से खत उन्हें मिला तो वो गर्व से भर उठे। प्रधानमंत्री ने मंगल की बेटी और उनके परिवार को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। मंगल इस पत्र को लेकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने शादी में आए मेहमानों को पीएम मोदी की ओर से भेजा गया दिखाया। उन्होंने गांव के लोगों को पीएम मोदी की ओर से भेजा गया जवाब दिखाया और कहा कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि उनके संदेश का जवाब आएगा।

गर्व महसूस कर रहा है परिवार

गर्व महसूस कर रहा है परिवार

मंगल ने कहा कि मैंने कुछ दोस्तों की सलाह पर प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण भेजा। एक न्यौता दिल्ली और एक उनके वाराणसी स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में भेज दिया था। अब वो पीएम की ओर से मिले जवाब से बहुत आनंदित है। आपको बता दें कि पीएम मोदी अक्सर लोगों की प्रतिक्रियाओं का जवाब देकर उन्हें खास बना देते हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया देने में वो एक्टिव रहते हैं।

पहले भी पूरी की मुराद

पहले भी पूरी की मुराद

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी ने देशवासी की मपराद पूरी की हो। इससे पहले उन्होंने तमिलनाडु में वेल्लोर के राजशेखरन परिवार की मुराद पूरी की। टीएस राजशेखरन ने 11 सितंबर को होने वाली अपनी बेटी की शादी में आने के लिए प्रधानमंत्री को न्योता दिया था। पीएम मोदी ने उनके पत्र का जवाब देते उन्हें न्यौते के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने राजशेखरन की बेटी राजश्री और उनके होने वाले दामाद सुदर्शन को शादी की बधाई दी।

किसी दो दी माला तो किसी को स्टॉल

किसी दो दी माला तो किसी को स्टॉल

पीएम मोदी ने लोगों की डिमांड पूरी की। उन्होंने आईआईटी-आईएसएम धनबाद के छात्र राबेश कुमार सिंह की डिमांड पूरी करते हुए उन्हें अपनी माला दे दी। राबेश ने ये डिमांड सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी से की। वहीं एक फैन शिल्पा ने पीएम मोदी ने उनका स्टॉल मांगा। पीएम मोदी ने उनके घर अपना वो स्टॉप भिजवाया।

PM पर फिर हमलावर हुए जावेद अख्तर,कहा-फासीवादी हैं मोदी,ऐसे लोगों के सिर पर सींग नहीं होतेPM पर फिर हमलावर हुए जावेद अख्तर,कहा-फासीवादी हैं मोदी,ऐसे लोगों के सिर पर सींग नहीं होते

Comments
English summary
varanasi: Richshaw puller invited PM Narendra Modi in his Daughter's Weeding , Got this Reply from Prime Minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X