क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वाराणसी: पीएम मोदी ने किया सिक्स लेन प्रोजेक्ट का उद्घाटन, कहा- कनेक्टिविटी के लिए तेजी से हो रहा काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। सोमवार दोपहर विशेष विमान से वो वाराणसी हवाई अड्डे पहुंचे। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान सबसे पहले पीएम मोदी ने सिक्स लेन रोड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जो प्रयागराज के हंडिया से वाराणसी के राजातालाब तक है। इस उद्घाटन कार्यक्रम के बाद वो देव दीपावाली कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही राजघाट पर पहला दीया जलाएंगे।

modi

वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुरु नानक जयंती और देव दीपावली के मौके पर वाराणसी की मूलभूत सुविधाओं में सुधार हो रहा है। इससे वाराणसी के साथ ही प्रयागराज को भी फायदा होगा। पिछले वर्षों में काशी के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ, अब हम यहां कनेक्टिविटी पर किए गए कार्यों का लाभ देख सकते हैं। पीएम के मुताबिक नए राजमार्ग, फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण वाराणसी और इसके आसपास के इलाके किया जा रहा है।

Recommended Video

PM Modi ने Varanasi में Farmers Protest को लेकर विपक्ष पर लगाया बड़ा आरोप | वनइंडिया हिंदी

राहुल से शेयर किया पीएम मोदी के भाषण का वीडियो, बताया- झूठ, लूट, और सूट-बूट की सरकारराहुल से शेयर किया पीएम मोदी के भाषण का वीडियो, बताया- झूठ, लूट, और सूट-बूट की सरकार

पीएम ने कहा कि जब किसी क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होता है, तो इससे वहां के किसानों को भी लाभ होता है। हाल ही में किसानों और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए कोल्ड स्टोरेज का प्रोटेक्ट आया था, जिसके लिए एक लाख करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पहली बार वाराणसी के किसानों का उत्पादन बड़े पैमाने पर विदेशों में निर्यात हो रहा है। वाराणसी के लंगड़ा और दशहरी आम लंदन और मध्य पूर्व में अपनी खुशबू बिखेर रहे हैं। वहीं आम किसानों को अब पैकेजिंग के लिए दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं है।

2447 करोड़ में तैयार हुआ हाईवे
राजातालाब-हंडिया सिक्स लेन हाईवे को बनाने में 2,447 करोड़ रुपये की लागत आई है। चौड़े और छह-लेन वाले NH-19 के 73 किलोमीटर लंबे इस हाईवे की वजह से अब प्रयागराज से बनारस की दूरी एक घंटे कम हो जाएगी। दो बड़े शहरों को जोड़ने वाले इस हाईवे काम सालों से चल रहा है। आज जब पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, तो हाईवे की औपचारिक रूप से शुरूआत हो गई।

Comments
English summary
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates six-lane widening project
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X