क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पेश की मिसाल, क्वारंटाइन में रह रहे 500 मुस्लिमों को रोजाना करवा रहा इफ्तार

Google Oneindia News

जम्मू: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। जिसकी वजह से मंदिर-मस्जिद सब बंद हैं। कोरोना महामारी से इस लड़ाई में सभी धार्मिक ट्रस्ट आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इस बीच माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक मिसाल पेश की है। जहां श्राइन बोर्ड के भवनों को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। इस दौरान रमजान में मुस्लिमों को रोजा रखने में दिक्कत ना हो, इसके लिए श्राइन बोर्ड रोजाना 500 मुस्लिमों के लिए सेहरी और इफ्तारी की व्यवस्था कर रहा है।

प्रवासी लोगों के लिए पूरी व्यवस्था

प्रवासी लोगों के लिए पूरी व्यवस्था

मामले में श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि रमजान के पवित्र महीने के बीच बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी लोगों को जम्मू-कश्मीर वापस लाया गया है। ये प्रवासी मजूदर जम्मू और उधमपुर ट्रेन के जरिए पहुंच रहे हैं। इसके बाद इन्हें कटरा स्थित आशीर्वाद भवन में क्वारंटाइन किया जा रहा है। जहां पर बड़ी संख्या में लोगों के रुकने की व्यवस्था पहले से थी। क्वारंटाइन किए गए लोगों में बहुत से ऐसे हैं, जो रोजा रखते हैं। ऐसे में रातभर जगकर कर्मचारी उनकी सहरी और इफ्तारी की व्यवस्था करते हैं। वहीं बाकी लोगों को नाश्ता, लंच और डिनर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

18 मार्च को स्थगित की गई थी यात्रा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 18 मार्च को माता वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। कटरा में श्राइन बोर्ड के कई भवन हैं, जहां पर श्रद्धालु रुकते हैं। यहां पर सारी व्यवस्थाएं मौजूद होने के कारण उन भवनों को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। सीईओ के मुताबिक अब तक श्राइन बोर्ड ने लॉकडाउन में लोगों को खाना उपलब्ध करवाने के लिए 80 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं कोरोना से लड़ाई में 1.5 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

फ्लाइट से इन राज्यों में आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना जरूरीफ्लाइट से इन राज्यों में आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना जरूरी

जम्मू-कश्मीर में 1489 मामले

जम्मू-कश्मीर में 1489 मामले

पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1.25 लाख के पार पहुंच गई है। इस वायरस ने देश में अब तक 3752 लोगों की जान ली है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भी इससे अछूता नहीं है। जहां अब तक 1,489 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 20 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 720 मरीज ठीक हो चुके हैं। जम्मू संभाग के रियासी जिले में अब तक कोरोना के चार मामले सामने आए हैं। इसी जिले में त्रिकुटा पर्वत पर माता वैष्णो देवी का मंदिर स्थित है।

Comments
English summary
Vaishno Devi Shrine Provided Iftar to 500 Muslim during quarantine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X