क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी सरकार के कोरोना सर्विलांस सिस्टम से 80 लाख लोगों का निजी डाटा पब्लिक डोमेन में पहुंचा: रिपोर्ट

यूपी सरकार के कोरोना सर्विलांस सिस्टम से 80 लाख लोगों का निजी डाटा पब्लिक डोमेन में पहुंचा: रिपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने जो आतंरिक कोरोना ट्रैकिंग साइट बनाई थी, उससे 80 लाख से ज्यादा लोगों का निजी डाटा खतरे में पड़ गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 80 लाख लोगों का डाटा इस साइट से पब्लिक डोमेन में जा चुका है। सिक्योरिटी रिसर्चर नोम रोटेम और रैन लोकर ने वीपीएन मेंटर के आधार पर ये दावा किया है कि यूपी सरकार की आंतरिक कोविड19 ट्रैकिंग साइट में कई बग होने की वजह से 8 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं का निजी डाटा को पब्लिक डोमेन में आ गया है।

d

रोटेम और लोकर ने उत्तर प्रदेश के सर्विलांस प्लेटफॉर्म नाम कीइस साइट से डेटा उल्लंघन को एक अगस्त को देखा। इसको लेकर उन्होंने 9 अगस्त को दावा किया कि ऐसा हुआ है। उन्होंने इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क साधा और सीईआरटी-इन को भी इसकी जानकारी दी। इस बग को दस सितंबर को ठीक कर दिया गया। इस बीच कितने लोगों का डाटा पब्लिक डोमेन में उजागर हुआ, इसकी सही सख्या रिपोर्ट में नहीं है। दावा है कि ये 80 लाख से ज्यादा है।

नोम रोटम और रान लोका ने एक वेब इंडेक्स को पाया, जिसमें सीएसआई फाइलों की निर्देशिका सूची शामिल थी। उन फाइलों ने COVID-19 परीक्षण के सभी ज्ञात मामलों को उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में सूचीबद्ध किया, जो 80 लाख से अधिक लोगों तक पहुंची। व्यक्तियों के परीक्षण परिणामों के साथ पूर्ण नाम, पते और फोन नंबर जैसे डेटा थे। वेब इंडेक्स में विदेशी निवासियों का डेटा भी शामिल था। इसके अलावा, ऐसी सूचियां थीं जिनमें खोज के अनुसार कई स्वास्थ्य कर्मचारियों की जानकारी थी। शोधकर्ताओं ने कहा कि वेब इंडेक्स बिना किसी पासवर्ड के सुलभ था और पूरी तरह से जनता के लिए खुला था। ये उत्तर प्रदेश के कोरोना निगरानी प्लेटफ़ॉर्म पर सीधे प्रभाव नहीं डालता है, लेकिन इसने इन फाइलों में सूचीबद्ध लाखों लोगों के निजी डाटा की सुरक्षा से गंभीर रूप से समझौता किया गया।

ये भी पढ़ें- लोकसभा में जमकर बरसे शशि थरुर, बोले- कोरोना की वजह से सरकार को मुंह छिपाने का बहाना मिल गया हैये भी पढ़ें- लोकसभा में जमकर बरसे शशि थरुर, बोले- कोरोना की वजह से सरकार को मुंह छिपाने का बहाना मिल गया है

Comments
English summary
Uttat Pradesh Govt Covid19 Tracking Platform Exposed Data of Over 8 Million People says Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X