क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिस ने पार की बर्बरता की हद, बिना हेलमेट के जा रहे युवक के माथे में घुसा दी चाबी

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रपुर में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट को लेकर हुई कहासुनी में पुलिसकर्मी ने बाइक सवार युवक के माथे पर चाबी घोंप दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर गुस्साए लोगों ने थाने पर जमकर पथराव किया। इस मामले में स्थानीय विधायक को दखल देना पड़ा। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

हेलमेट ना लगाने पर हुई बहस

हेलमेट ना लगाने पर हुई बहस

मामला रम्पुरा इलाके का है। यहां रहने वाला युवक दीपक सोमवार रात लगभग आठ बजे अपने पड़ोसी प्रेम प्रकाश के साथ बाइक से पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। रास्ते में इंदिरा चौक पर तैनात चीता पुलिस यूनिट के दो सिपाहियों ने प्रेम प्रकाश के हेलमेट ना लगाने पर उसकी बाइक रुकवाई। युवक से बाइक के कागज मांगे पर दोनों में बहस हो गई। इस पर एक सीपीयू कर्मी ने दीपक की बाइक की चाबी निकालकर उसके माथे में घोंप दी। इससे वह घायल हो गया।

चाबी धोंपने से गुस्साए लोगों ने हंगामा किया

चाबी धोंपने से गुस्साए लोगों ने हंगामा किया

युवक के माथे पर चाबी धोंपने से गुस्साए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। दीपक को अस्पताल ले जाया गया। उसके इलाके में इसकी सूचना पहुंची तो रम्पुरा के दर्जनों लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए और जमकर हंगामा किया। लोगों ने सिपाही को सामने लाने की मांग की। सैकड़ों लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने जैसे ही लाठी फटकारी तो लोग आपा खो बैठे। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया गया।

तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

कोतवाल व बाजार चौकी इंचार्ज होशियार सिंह समेत दर्जनों पुलिस कर्मियों ने कोतवाली की तरफ भागकर जान बचाई। करीब दस मिनट तक हुए पथराव में कांस्टेबल महेंद्र चोटिल हो गया। उन्होंने लोगों को मामले में मुकदमा दर्ज कराने और सीपीयू कर्मी पर कार्रवाई और सीपीयू की मनमानी के खिलाफ एसएसपी से मिलने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और घर को चले गए। स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर से सिटी पेट्रोल यूनिट को हटाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की क्रूर तस्वीरें आज तक कभी नहीं आई।

कांग्रेस बोली- मोदी PUBG बंद करना चाहते हैं लेकिन उसके बाद युवा उनसे रोजगार मांगेंगेकांग्रेस बोली- मोदी PUBG बंद करना चाहते हैं लेकिन उसके बाद युवा उनसे रोजगार मांगेंगे

Comments
English summary
Uttarakhand Police personnel stabbed key into forehead of a young man after violated traffic rules
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X