क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी निकलीं कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Google Oneindia News

देहरादून। तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है, आम से लेकर खास तक हर कोई परेशान है, खबर है कि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही शुरुआती तौर पर उनके पति सतपाल महाराज समेत संपर्क में आए 41 लोग चिह्नित किए गए हैं, सभी को क्वारंटीन किया गया है।

Recommended Video

Coronavirus: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी Covid-19 पॉजिटिव
सतपाल महाराज की पत्नी निकलीं कोरोना पॉजिटिव

सतपाल महाराज की पत्नी निकलीं कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी भी पूर्व मंत्री भी रही हैं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमृता रावत की तीन दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। इसे देखते हुए शनिवार सुबह एक निजी लैब में उनकी कोरोना जांच कराई गई। शाम को मिली रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकलीं , इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया, जिसे बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर की म्यूनिसिपल रोड की गली सील किया गया है।

यह पढ़ें: नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने किया Tweet-'तब तक चुप रहूंगी जब तक नवाज चुप्पी तोड़ने पर मजबूर नहीं करते'यह पढ़ें: नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने किया Tweet-'तब तक चुप रहूंगी जब तक नवाज चुप्पी तोड़ने पर मजबूर नहीं करते'

 उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंचीं 727

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंचीं 727

आपको बता दें कि अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार को 11 नए मरीज मिलने से उत्तराखंड में कुल मरीजों का आंकड़ा 727 पहुंच गया है। शनिवार को देहरादून जिले में सात और टिहरी में चार नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही दून में कुल मरीजों की संख्या 171 पहुंच गई है, राज्य में अभी तक कुल 727 मरीजों में से 102 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 617 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

 महामारी से अब तक मरने वालों की 4,971...

महामारी से अब तक मरने वालों की 4,971...

जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा 7,964 नए मामले मिले हैं और 265 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस महामारी से अब तक मरने वालों की 4,971 और संक्रमितों की संख्या 1,73,763 हो गई है।

पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या तीन लाख 68 हजार से ज्यादा

पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या तीन लाख 68 हजार से ज्यादा

जबकि वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पूरी दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 68 हजार से ज्यादा हो गई है। संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 60 लाख 99 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि 27 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। 22 मई तक भारत में कोरोना टेस्ट का पॉजिटिव दर चार फीसदी था और संक्रमितों में मृत्यु दर करीब तीन फीसदी तक है, 13 दिनों में कोरोना के मामले यहां दोगुने हो जा रहे हैं, वहीं संक्रमितों के ठीक होने का दर 40 फीसदी है।

यह पढ़ें: रामायण की 'सीता' ने शेयर की अपनी शादी की फोटो, फैंस से पूछा ये दिलचस्प सवालयह पढ़ें: रामायण की 'सीता' ने शेयर की अपनी शादी की फोटो, फैंस से पूछा ये दिलचस्प सवाल

Comments
English summary
Uttarakhand tourism minister Satpal Maharaj was quarantined on Saturday after his wife Amrita Rawat tested positive for coronavirus disease Covid-19, officials said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X