
उत्तराखंड बाढ़: राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताई संवेदना, बोले- राहत कार्य में हाथ बटाएं कांग्रेस साथी
Uttarakhand Flood: उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में रविवार सुबह ग्लेशियर टूटने से धौली नदी में अचाकन बाढ़ आ गई है। प्रकृति के इस भयानक प्रकोप में 100 से 105 लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, नदी के किनारे की बस्तियों को पुलिस खाली करा रही है। इस दर्दनाक हादसे में पीड़ित लोगों के प्रति कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी संवेदना प्रकट की है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि राज्य सरकार पीड़ितों को तुरंत सहायता प्रदान करे।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव को मुताबिक चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद धौली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे आस-पास के इलाकों में तेज बाढ़ आ गई । इस हादसे में 100-150 लोगों के बाढ़ में बहने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है। लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीमें लगी हुई हैं। हादसे पर दुख जताते हुए राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चमोली में ग्लेशियर फटने से बाढ़ त्रासदी बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उत्तराखंड की जनता के साथ हैं। राज्य सरकार सभी पीड़ितों को तुरंत सहायता दें। कांग्रेस साथी भी राहत कार्य में हाथ बटाएं।'

यह भी पढ़ें: राहुल ने फिर दोहराई किसानों को पूर्ण समर्थन की बात, कहा- सरकार अहंकार छोड़ तकलीफ को समझे
आपातकालीन नंबर जारी
प्रकृतिक आपदा के बाद राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए आपदा संचालन सेंटर नंबर 1070, 9557444486 पर कॉल करने को कहा है। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा, "यदि आप प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं और आपको किसी सहायता की आवश्यकता है। आपदा परिचालन केंद्र संख्या 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें।'' वहीं, थोड़ी देर पहले ही सीएम रावत ने हालात सुधरने को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है। नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है।