क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिल स्‍टेशन घूमने गया कपल पहुंचा होटल रूम, सोने से पहले पंखे पर गई नजर तो उड़ गए होश

Google Oneindia News

देहरादून। अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्‍लान बना रहे हैं और होटल बुकिंग की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। किसी भी शहर में होटल बुक करने से पहले या वहां चेकइन करने के बाद कमरे की तहकीकात अच्‍छे से कर लें। ऐसा इसलिए कि कहीं कमरे या वॉशरूम में कोई कैमरा तो नहीं रखा गया है। उत्तराखंड के टिहरी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दुनियाभर में झील और बांध के लिए प्रसिद्ध टिहरी के एक होटल में हिडन कैमरा लगा था। दिल्ली के पर्यटकों ने पुलिस के इसकी शिकायत की है। जिसके बाद पुसिल ने होटल में छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम हैरान रह गई। उन्हें कमरे में लगे पंखे के अंदर हिडन कैमरा मिला। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

सोने की तैयारी में था कपल, पंखा चलाया तो हुआ ऐसा

सोने की तैयारी में था कपल, पंखा चलाया तो हुआ ऐसा

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर से नई टिहरी घूमने आई एक महिला पर्यटक व उसके दोस्त एक होटल में ठहरे हुए थे। उन्होंने बताया कि कल रात जब वह सोने की तैयारी कर रहे थे तो उन्होंने पंखे का स्विच ऑन किया लेकिन वह नहीं चला। तभी उनकी नजर पंखे पर एक लाइट इंडिकेटर पर पड़ी। उन्होंने जब इसकी तहकीकात की तो वहां एक वायरलेस कैमरा लगा मिला। उन्होंने बताया कि इस घटना से वह सहम गए और जानकारी देने के लिए होटल के रिसेप्शन पर गए लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।

ऑनलाइन बुक किया था होटल

ऑनलाइन बुक किया था होटल

जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को गाजियाबाद से दो युवक और तीन युवतियां टिहरी घूमने आए थे। इन लोगों ने बसंत पैलेस होटल में ऑनलाइन दो कमरे बुक कराए थे। युवकों को रात को पंखे के सामने बार-बार कोई लाइट जलती दिखी, जिसपर उन्हें शक हुआ कि कमरे में छत पर लगे पंखे पर खुफिया कैमरा लगा हो सकता है। आपको बता दें कि होटल बसंत पैलेस नई टिहरी का पुराना होटल है। ऐसे में अब पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि होटल में इससे पहले भी कहीं लोगों के हिडन कैमरे से वीडियो न बनाए गए हों। ग्राहकों की निजता भंग करने के इस मामले में होटल मालिक लक्ष्मी प्रसाद भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऑनलाइन बुक किया था होटल

ऑनलाइन बुक किया था होटल

जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को गाजियाबाद से दो युवक और तीन युवतियां टिहरी घूमने आए थे। इन लोगों ने बसंत पैलेस होटल में ऑनलाइन दो कमरे बुक कराए थे। युवकों को रात को पंखे के सामने बार-बार कोई लाइट जलती दिखी, जिसपर उन्हें शक हुआ कि कमरे में छत पर लगे पंखे पर खुफिया कैमरा लगा हो सकता है। आपको बता दें कि होटल बसंत पैलेस नई टिहरी का पुराना होटल है। ऐसे में अब पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि होटल में इससे पहले भी कहीं लोगों के हिडन कैमरे से वीडियो न बनाए गए हों। ग्राहकों की निजता भंग करने के इस मामले में होटल मालिक लक्ष्मी प्रसाद भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऐसे चेक करें कहीं आपके होटल रूम में तो नहीं लगा कैमरा

ऐसे चेक करें कहीं आपके होटल रूम में तो नहीं लगा कैमरा

जब आप रूम में जाए तो सभी लाइट्स बंद करके पूरे रूम की ठीक से जांच-परख कर लें कि कहीं कोई रेड लाइट या फिर कोई ग्रीन लाइट तो नहीं जल रही है। रूम में इस बात का ध्यान रखें कि कहीं रूम के दरवाजे के हुक या हैंडल, पंखे के अंदर कोई कैमरा तो नहीं छुपा। कमरे में अगर कोई आवाज आ रही है तो ध्यान लगाकर सुनें क्योंकि हिडन कैमरा में कुछ मोशन सेंसिटिव होते हैं जो खुद ब खुद ऑन हो जाते है।

शीशे के पीछे हो सकता है कैमरा

शीशे के पीछे हो सकता है कैमरा

रूम या ट्रायल रूम के शीशे में कोई कैमरा छिपा तो नहीं इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले शीशे में एक ऊंगली रखें, अगर शीशे में रखी ऊंगली और शीशे में दिख रही उंगली के बीच में अंतर या गैप नहीं रहता है तो समझ लें कि शीशा ओरिजनल है और अगर आपकी ऊंगली और शीशे में दिख रही उसकी ऊँगली के बीच गैप रहता है तो यानि शीशे के पीछे आपका सबकुछ दिख रहा है और संभवत: वहां कैमरा है जोकि सब रिकॉर्ड कर रहा है।

हिडन कैम डिटेक्टर का इस्तेमाल करें

हिडन कैम डिटेक्टर का इस्तेमाल करें

हिडन कैम डिटेक्टर बहुत उपयोगी है क्योंकि ये डिटेक्टर कहीं भी छिपे हुए कैमरा को खोज लेते हैं। आपका स्मार्टफोन भी हिडन कैमरा का पता लगाने में हेल्प कर सकता है। इसमें बॉडीगार्ड या हिडन कैमरा डिटेक्टर एप को डाउनलोड करें और जैसे ही इसे ऑन करके आप अपने स्मार्टफोन को रूम में घुमाएंगे तो रेड कलर का निशान ब्लिंक दिखने लगें तो समझ लें कि रूम में कैमरा छिपा है।

Read Also- तीन पेज का लेटर लिखकर आधी रात को घर से निकला बड़े अफसर का बेटा, ये घर मुझे काटता हैRead Also- तीन पेज का लेटर लिखकर आधी रात को घर से निकला बड़े अफसर का बेटा, ये घर मुझे काटता है

Comments
English summary
Uttarakhand: Couple finds hidden camera on ceiling fan in hotel room, Owner Arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X