क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारी बारिश और भूस्‍खलन के चलते बद्रीनाथ हाईवे बंद, यात्री परेशान

Google Oneindia News

देहरादून। भारी बारिश के कारण चमोली के लामबगड़ में सड़क पर मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को बद्रीनाथ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट व जोशीमठ में यात्रा पड़ावों में रोका गया है। सड़क बंद होने के चलते बदरीनाथ में 1200 यात्री रोके गए हैं। जबकि बद्रीनाथ जाने वाले 200 यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एसडीएम जोशीमठ अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते हाईवे खोलने का काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

भारी बारिश और भूस्‍खलन के चलते बदरीनाथ हाईवे बंद, यात्री परेशान

प्रशासन का कहना है कि शनिवार को मौसम सामान्य होने पर हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरु होगा। तब यात्रा संचालित की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भीमबली और लिनचोली के मध्य स्लाइडिंग जोन के निकट एसडीआरएफ और पुलिस का कैंप लगा दिया गया है। ड्रोन के साथ ही एक प्रशिक्षित कर्मचारी भी इस दल के साथ तैनात किया गया है।

यह दल चौबीसों घंटे भूस्‍खलन के संभावित खतरों पर निगाह बनाए रखेगा। भूस्‍खलन की वजह से यहां पर पैदल मार्ग की चौड़ाई साढ़े तीन मीटर से घटकर अब एक मीटर रह गई है। पहाड़ी से गिरे मलबे से यह बाकी का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां पर पैदल रास्ते के ठीक नीचे करीब दो सौ मीटर गहरी खाई है।

गुरुवार को हुआ था भूस्‍खलन

इस रास्ते पर यात्रा शुरू करने से पहले गुरुवार को केदारनाथ से लौटते वक्त विभिन्न पड़ावों पर रोके गए तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित गौरीकुंड पहुंचाया गया। केदारनाथ पैदल ट्रैक पर भीमबली और लिनचोली के बीच गुरुवार को दोपहर के वक्त पहाड़ी से पत्थर गिरने के साथ ही भूस्खलन हुआ था। जिसकी जद में एक घोड़ा संचालक और 16 तीर्थयात्री आए थे। घोड़े और उसके संचालक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि 16 तीर्थयात्री घायल हो गए थे।

Read Also- गिरिराज सिंह के बयान पर बोले आजम खान- दो-तीन से ज्यादा बच्चे वालों को दो फांसीRead Also- गिरिराज सिंह के बयान पर बोले आजम खान- दो-तीन से ज्यादा बच्चे वालों को दो फांसी

Comments
English summary
Uttarakhand: Badrinath Highway has been shut after debris and boulders blocked road in Lambagad area following heavy rains.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X