क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा में पास हुआ प्रस्ताव

Google Oneindia News

Recommended Video

Modi Government को भेजा प्रस्ताव, 'गायों को राष्ट्रमाता घोषित करें सरकार' | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से गाय चर्चा का विषय बनी हुई है। कभी गो हत्या और कभी गो सेवा के नाम पर लोगों के साथ मारपीट की वजह से हमेशा गाय चर्चा के विषय बनी रही है। कई राज्यो में गो हत्या पर पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन इन सबके बीच उत्तराखंड सरकार ने उस अध्यादेश को विधानसभा में पास कर दिया है जिसके बाद गाय को राष्ट्र माता के तौर पर जानाजाएगा। राज्य सरकार की ओर से यह रिजोल्यूशन पशुपालन मंत्री रेखा आर्या ने सदन में पेश किया है।

मंत्री ने सदन में रखा प्रस्ताव

मंत्री ने सदन में रखा प्रस्ताव

रखा आर्या ने रिजोल्यूशन को पास करते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि वह गाय को भारत की माता के तौर पर घोषित करे। वहीं कांग्रेस ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। वहीं कुछ सदन के सदस्यों ने कहा कि गाय की रक्षा के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। विपक्षे के नेता इंदिरा हृदयेश ने कहा कि गाय को माता का दर्जा देना अच्छी बात है। लेकिन हम इस तरह की खबरें सुनते हैं कि गाय की शेल्टर हाउश में मौत हो रही है क्योंकि वहां इनकी सही देखभाल नहीं हो रही है और उन्हें उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

गाय का सही में सम्मान हो

गाय का सही में सम्मान हो

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस को इस प्रस्ताव से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर हम गाय का सही में सम्मान करते हैं तो उसकी सुरक्षा और देखभाल की वास्तव में जमीनी स्तर पर जरूरत है। गौरतलब है कि इससे पहले गाय उस वक्त चर्चा में आई थी जब स्वामी नित्यानंद ने कहा था कि वह गाय को तमिल और संस्कृत में बात करा सकते हैं। स्वामी नित्यानंद के इस बयान के बाद वह लगातार सोशल मीडिया के निशाने पर हैं और लोग उनके दावे पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: चोर को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्तइसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: चोर को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त

नित्यानंद का दावा

नित्यानंद का दावा

नित्यानंद ने दावा किया है कि, वह गाय, बंदर और शेर की तमिल और संस्कृत में लोगों से बात करा सकते हैं। बाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नित्यानंद ने कहा कि, वह ऐसा पहले भी कर चुके हैं। वीडियो में नित्यानंद एक कार्यक्रम में दावा कर कर रहे हैं कि एक साल के अंदर वह ऐसा करके दिखाएंगे।

इसे भी पढ़ें- पीएम आवास योजना के तहत बने घरों को लेकर हाई कोर्ट ने PM मोदी और सीएम शिवराज को दिया बड़ा झटका

Comments
English summary
Uttarakhand assembly resolves to declare cow as Rashtra Mata.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X