क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड चुनाव 2017: बीजेपी को प्रचंड बहुमत, केसरिया हुुआ पहाड़

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर दिया है। भाजपा ही सरकार बनाएगी।

उत्तराखंड चुनाव 2017: बीजेपी को बहुमत, भगवा हुआ पहाड़
  • 7:00pm: सीएम हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राज्यपाल केके पाल को इस्तीफा दे दिया इस्तीफे के बाद सीएम हरीश रावत ने सहयोग करने के लिए राज्य की जनता और सभी संस्थाओं का धन्यवाद दिया। नई सरकार आने तक हरीश रावत कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
  • चुनाव परिणाम के मुताबिक 70 में से भाजपा को 57 सीटें मिली, दो सीटें निर्दलीयों के खाते में गई. यह पहली बार है जब प्रदेश में बीएसपी का खाता भी नहीं खुला है।
  • 5:54 pm: पुरोला - कांग्रेस के राजकुमार जीते और भाजपा के मालचंद हारे
  • यमुनोत्री - बीजेपी प्रत्याशी केदार सिंह जीते
  • गंगोत्री - बीजेपी प्रत्याशी गोपाल रावत आगे, कांग्रेस पीछे
  • 5:05pm: उत्तराखंड में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है।
  • 5:04pm: बीजेपी अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है।
  • 5:03pm:राज्य में बीजेपी 56 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 1 सीट पर आगे चल रही है। यह अब तक के इतिहास में बीजेपी के लिए सबसे बड़ा आंकड़ा है।
  • 12:33 pm: सीएम हरीश रावत दोनों सीट पर हारे, कांग्रेस को बड़ा झटका
  • 11:35 am: उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। इसके मुताबिक बीजेपी 54 सीटों पर तो कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा 2 सीट पर अन्य आगे है। शुरुआती रुझानों में बीएसपी एक सीट पर आगे थी लेकिन फिलहाल वह सभी सीटों पर पिछड़ गई है।
  • 10.55 am: उत्तराखंड: बीजेपी दफ्तर के आगे जश्न
  • 10:44 am: हल्द्वानी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जोगिंदर पाल सिंह आगे
  • रुझानों में मोदी सुनामी, कांग्रेस अब तक के सबसे बुरे प्रदर्शन की ओर
  • #ElectionResults: उत्तराखंड में भगवा होली, सरकार बनी तो ये बन सकते हैं सीए
  • 10:02 am: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहसपुर से आगे
  • 9:54 am: नैनीताल से बीजेपी के संजीव आर्य और भीमताल से निर्दलीय राम सिंह कैड़ा आगे चल रहे हैं
  • 9:47am: हरीश रावत दोनों सीटों पर पीछे, रुझानों में भाजपा को बहुमत!
  • 9:36 am: मंगलौर से बसपा के सरवत करीम अंसारी आगे
  • 9:35 am: चकराता मे ट्रेंड पल्टा, अब कांग्रेस के प्रीतम सिंह आगे
  • 9:34 am: रुड़की से भाजपा के प्रदीप बत्रा आगे
  • 9:29 am: भाजपा को 17 सीटों पर बढ़त
  • 8:59 am: भाजपा 12 तो कांग्रेस 6 पर आगे
  • 8:58 am: हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत पीछे चल रहे हैं
  • 8:52 am: उत्तराखंड में सभी सीटों पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है
  • 8:50 am: चकराता, धारचूला और हरिद्वार में भाजपा आगे, पिथौरागढ़ में कांग्रेस आगे
  • 8:37 am: उत्तराखंड में अधिकतर एजेंसियों ने भाजपा को सत्ता में आता हुआ दिखाया है।
  • वहीं कांग्रेस की भी उम्मीद बरकरार है।
  • 8:16 am: उत्तराखंड में 8:30 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
  • 7:55 am: उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, लोगों ने पीएम मोदी के काम पर वोट डाला है: मुन्ना सिंह चौहान
  • 7:37 am: सुबह आठ बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती।
  • 7am: भाजपा ने जमकर कराई लड्डू और फूलों की बुकिंग, कांग्रेस भी पीछे नहीं: कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी के कई नेता देहरादून ही नहीं अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में भी मिठाई और लड्डू के लिये ऑर्डर दे चुके हैं, मुख्यमन्त्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार कहते हैं कि एग्जिट पोल कुछ भी कहे कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सरकार बनाने जा रही है, हम मिठाई भी बांटेंगे।
  • जहां सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में चुनावी मुकाबले में उतरी है।
  • वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
  • हालांकि कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इस बार पाला बदला है और बीजेपी में गए हैं।
  • हालांकि जनता का फैसला क्या होगा? प्रदेश में वो किसकी सरकार बनता देखना चाहते हैं इसका पता अब से कुछ देर में चलने लगेगा।

कैसा रहा चुनावी परिदृश्य

  • उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटों पर एक चरण में 15 फरवरी को चुनाव हुए।
  • उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ, जो 2012 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 3 फीसदी अधिक है।
  • उत्तराखंड में करीब 75 लाख मतदाता हैं। इन मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में कुल 628 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया है।
  • 75,13,547 मतदाताओं के लिए पूरे प्रदेश में कुल 10,685 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
  • उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में काफी उठा-पटक देखने को मिली।
  • इस चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगे रहने के आरोप में भाजपा ने करीब 50 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर भी निकाल दिया था।
  • वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से पार्टी के एनडी तिवारी, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य और विजय बहुगुणा जैसे दिग्गज नेता भाजपा के खेमे में शामिल हो गए।
  • एनडी तिवारी के साथ उनके बेटे रोहित शेखर भी भाजपा में शामिल हो गए।

बागी बने प्रमुख दलों के लिए संकट

  • उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में इस बार बागी नेता ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए संकट का विषय बने रहे।
  • ऐसे कई इलाके हैं जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों के ऐसे कई समर्थक थे, जिन्हें अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय ही मैदान में उतर गए हैं।
  • उत्तराखंड की 70 से में करीब आधी सीटों पर ऐसे ही हालात हैं।

2014 के चुनावी आंकड़ों पर एक नजर

  • 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटों पर जीत हासिल कर ली थी।
  • आपको बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटें हैं, जो सभी भाजपा ने जीत ली थीं।
  • कांग्रेस को 2014 के लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं मिली थी।

किस पार्टी के पास हैं कितनी सीटें?

  • मौजूदा समय में उत्तराखंड में गठबंधन की सरकार है।
  • इंडियन नेशनल कांग्रेस (आईएनसी)- 32 भाजपा- 31 बहुजन समाज पार्टी (बसपा)- 3 उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी)- 1 निर्दलीय- 3
Comments
English summary
Get live results of Uttarakhand assembly election 2017. Know whether BJP or Congress wins in Uttarakhand. Read latest party-wise election results in Uttarakhand with latest updates. Check how many seats BJP, Congress, UKD and Congress won in Uttarakhand.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X