क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शेल्टर होम में बच्चों के यौन शोषण के मामलों में यूपी टॉप पर -NCPCR

Google Oneindia News

नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पास शेल्टर होम में बच्चों के साथ यौन शोषण और यातना के जो मामले सामने आए हैं। इसमें एक तिहाई उत्तर प्रदेश के हैं। पिछले तीन सालों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के 43 मामले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के सामने आए थे। इनमें साल 2018-19 में सर्वाधिक 26 मामले आए। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राज्यसभा में बीजेपी के सांसद अमर शंकर सेबल के एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी।

Uttar pradesh tops NCPCR list of child abuse cases reported at shelter homes

एनसीपीसीआर के अधिकारियों ने कहा कि शेल्टर होम में बच्चों के शोषण की शिकायतों के बाद केंद्रीय और राज्य अधिकारियों द्वारा विस्तृत पूछताछ की जाती है। इसके बाद पूरी तरह से पुलिस जांच हो, ये सुनिश्चित किया जाता है। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानोंगो ने समाचार पत्र को बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भी शिकायतें आती हैं और दुख की बात है कि ज्यादातर मामलों में अधिकतर मामले सही होते हैं। भोपाल के बाल अधिकार कार्यकर्ता भीम रायचंद ने कहा कि मुझे संदेह है कि शेल्टर होम में दुर्व्यवहार इन संख्याओं की तुलना में ज्यादा है।

डब्ल्यूसीडी मंत्रालय की रिपोर्ट में क्या

पिछले साल डब्ल्यूसीडी मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम द्वारा शेल्टर होम्स की समीक्षा के बाद एक रिपोर्ट में इस तरफ ध्यान दिला गया था। इसमें बताया गया कि रात के समय शेल्टर होम्स में अधिकतर बच्चों को छोड़ दिया जाता है और उन्हें अनुशासित करने के लिए शारीरिक दंड दिया जाता है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इन जगहों पर बच्चों को पर्याप्त भोजन नहीं दिया जाता है। इसके अलावा इन बच्चों को पर्याप्त चिकित्सा या कानूनी सहायता प्रदान नहीं की जाती है। इन्हें सही शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण के बिना सालों तक रखा जाता है। बाल संरक्षण संस्थानों का कोई सामाजिक ऑडिट नहीं किया गया है। 2016-17 में की गई मैपिंग के बाद, सरकार को पहली बार पता चला कि 7,909 रजिस्टर्ड शेल्टर होम हैं। लेकिन ऐसे घरों के लिए एक देशव्यापी सोशल ऑडिट अभी भी पूरा किया जाना है।

<strong>ये भी पढ़ें- कर्नाटक के सियासी संकट में नया मोड़, कांग्रेस के 5 और बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे</strong>ये भी पढ़ें- कर्नाटक के सियासी संकट में नया मोड़, कांग्रेस के 5 और बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

Comments
English summary
Uttar pradesh tops NCPCR list of child abuse cases reported at shelter homes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X