क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर प्रदेश: सीतापुर की पूर्व बसपा सांसद कैसरजहां कांग्रेस में शामिल

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सीतापुर सीट से बसपा सांसद रहीं कैसरजहां कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उनके साथ उनके पति पूर्व विधायक जसमीर अंसारी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। अंसारी लहरपुर विधानसभा सीट से एमएलए रहे हैं। कैसर और जसमीर के साथ शहर के कई नेता भी सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

में शामिल

कैसरजहां, जसमीर अंसारी और उनके साथ आए सीतापुर के दूसरे नेताओं ने सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। हाल ही में कैसर और जसमीर ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनका कांग्रेस में आना तय हो गया था। जिसके बाद आज उन्होंने औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ली।

कैसरजहां 2009 में बसपा के टिकट से सांसद चुनी गईं थी लेकिन 2014 में वो भाजपा उम्मीदवार से हार गईं थीं। बीते कुछ समय से बसपा आलाकमान से उनकी नहीं पट पा रही थी। जिसके बाद उनको बसपा से निकाल दिया गया था। उनके पति जसमीर लहरपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं, ये सीट सीतापुर लोकसभा के ही अंतर्गत आती है। दंपति की सीतापुर की राजनीति में अच्छा प्रभाव माना जाता है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के टिकट पर कैसर या जसमीर सीतापुर से चुनाव लड़ सकते हैं।

इससे पहले शनिवार को बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले और फतेहपुर के पूर्व सांसद राकेश सचान कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सावित्री बाई फुले मौजूदा लोकसभा के लिए बहराइट से भाजपा के टिकट पर जीती थीं, वहीं सचान फतेहपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद रहे हैं। दोनों नेता कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की मौजूदगी में पार्टी में आए।

सांसद सावित्री बाई फुले और पूर्व सांसद राकेश सचान कांग्रेस में शामिलसांसद सावित्री बाई फुले और पूर्व सांसद राकेश सचान कांग्रेस में शामिल

English summary
Uttar pradesh: sitapur former mp kaisar jahan and jasmir ansari joins congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X