क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर प्रदेश: डीएम का निर्देश- शौचालय के साथ सेल्फी लेकर भेजो, वरना कटेगी सैलरी

Google Oneindia News

लखनऊ। सीतापुर जिले के डीएम ने अजीबो गरीब फरमान जारी करते हुए कहा है कि सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारी इस माह का वेतन लेने के लिए अपने घर के शौचालय के साथ सेल्फी लेकर उसे अपने विभागाध्यक्ष को भेजे। आदेश जारी होने के बाद से सरकारी महकमों में हड़कम्प मच गया है।

यूपी: शौचालय के साथ सेल्फी लेकर भेजो, वरना कटेगी सैलरी

डीएम ने जारी किया फरमान

सीतापुर को ओडीएफ घोषित करने के लिए वर्ष 2014 में साढ़े चार लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण शौचालय निर्माण का कार्य काफी धीमी रफ्तार से हुआ। बता दें कि 2 अक्टूबर 2018 तक जिले को ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित है, इसलिए जिला प्रशासन येन-केन प्रकारेण से इस लक्ष्य को पूरा करने में जुटा हुआ है। इन्हीं कोशिशों की कड़ी में डीएम ने सभी विभागों के मुखिया को एक पत्र जारी कर अपने अधीन कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारियों को घर के शौचालय के साथ सेल्फी लेकर दाखिल करने के आदेश दिए हैं। डीएम के आदेश के मुताबिक सेल्फी न दाखिल करने पर उनके इस माह के वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा।

वेतन रोकने पर सभी करेंगे आंदोलन

जिलाधिकारी के इस आदेश से सरकारी दफ्तरों में हडकंप मचा हुआ है। कर्मचारी संगठनों ने वेतन रोकने की धमकी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उनका कहना है कि ओडीएफ को लेकर सभी कर्मचारी पहले से ही काफी जागरूक है इसलिए वेतन रोकने की धमकी उचित नहीं है। प्रशासन ने यदि उनका वेतन रोका तो वे आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। खुले में शौच से मुक्त कराने यानी ओडीएफ को लेकर राज्य और केंद्र सरकार की प्राथमिकता किसी से छिपी नहीं है। बावजूद इसके सीतापुर जिले में शौचालय निर्माण की रफ्तार जोर नहीं पकड़ पायी। यही वजह है कि अब मौजूदा प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए अपने अधिकारियों-कर्मचारियों पर शौचालय के साथ सेल्फी न डालने पर वेतन रोकने का दबाव बनाने में जुट गया है।

English summary
Uttar Pradesh: Sitapur DM says, take a selfie from toilet, otherwise you will not get salary
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X