क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी: कैराना विधायक नाहिद हसन को कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा

Google Oneindia News

कैराना। उत्तर प्रदेश के कैराना विधायक और समाजवादी पार्टी नेता नाहिद हसन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। नाहिद हसन को कोर्ट में भगोड़ा घोषित कर दिया और उनके घर के बाहर एक नोटिस चिपका दिया गया। नाहिद हसन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को काफी समय से विधायक नाहिद हसन की तलाश थी। रविवार को भारी फोर्स के साथ पुलिस अफसर कैराना विधायक नाहिद हसन के आवास पर पहुंचे। पुलिस फोर्स ढ़ोल बजवाते हुए विधायक के आवास पर पहुंची थी।

यूपी: कैराना विधायक नाहिद हसन को कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा

पुलिस ने एक आपराधिक मुकदमें में कोर्ट से विधायक के खिलाफ मिले कुर्की नोटिस को उनके मकान और परिवार के चबूतरे पर चस्पा किया। इस दौरान पुलिस ने मुनादी भी कराते हुए जनता से विधायक की गिरफ्तारी कराने की अपील की। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि विधायक नाहिद हसन के खिलाफ अब तक 13 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। पुलिस को उनकी सरगर्मी से तलाश है, लेकिन वें फरार बताए जा रहे हैं। इसी के चलते आज कैराना कोतवाली पुलिस ने फरार नाहिद हसन के घर कुर्की धारा 82 नोटिस चस्पा किया साथ ही मुनादी कर आरोपी विधायक को पेश करने के लिए जनता से अपील भी की गई है।

दरअसल, गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर विधायक ने सीओ और एसडीएम कैराना से अभद्रता की थी। नाहिद हसन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो के सामने आने के बाद कैराना कोतवाली में सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि नाहिद हसन के खिलाफ धारा 419, 420, 465, 153, 353, 504, 505, 188 और 7 CLA ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला बीते 9 सितंबर का है जब एसडीएम और सीओ ने नाहिद हसन की गाड़ी पजेरो स्पोर्ट कार जिसका नंबर PJP 32 संदिग्ध लगने पर उनके चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा था। नाहिद के चालक ने उस समय गाड़ी के कागज नहीं दिखाए। साथ ही चालक ने कार विधायक के होने का और विधायक के प्रोटोकॉल का हवाला दिया। साथ ही उच्च और उग्र भाषा में अधिकारियों से अभद्रता की गई। यही नहीं, मौके पर लोगों को उकसाते हुए भीड़ को एकत्रित किया गया।

Comments
English summary
Uttar Pradesh: Samajwadi Party MLA form Kairana Nahid Hassan declared fugitive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X