क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी: अमेठी में चलती बस में अचानक लगी आग, 9 जिंदा जले, 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद से फैजाबाद जा रही उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बस में मंगलवार सुबह आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ लोग बुरी तरह झुलस गए। यह हादसा अमेठी में हुआ। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक मुकेश मेश्राम ने बस के चालक को निलंबित कर दिया है।

Nine killed as bus catches fire in Amethi

पुलिस के मुताबिक, इलाहाबाद से फैजाबाद जा रही फैजाबाद डिपो की एक बस में अमेठी के पीपरपुर थाना के सन्सारीपुर गांव के पास बिजली का एक तार छू गया। काफी नीचे लटका बिजली तार सटते ही बस में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक बस में आग फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही गांव के लोगों ने किसी तरह बस की आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक विलंब हो चुका था।

कुछ लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया तो कुछ लोग भगदड़ के कारण बस में ही गिरकर आग की चपेट में आ गए।
बस के अंदर लपटों में घिरे नौ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ किया। गंभीर रूप से झुलसे दर्जनों लोगों का अमेठी के जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

चालक हुआ निलंबित

यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक मुकेश मेश्राम ने कहा कि यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है। बस में इंजन के पास ही गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिसमें विस्फोट के बाद आग और भड़क गई। बस के चालक को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमेठी में हुए बस हादसे को संज्ञान में लेते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और झुलसे हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में झुलसे लोगों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। (आईएएनएस)

Comments
English summary
Nine persons were on Tuesday killed and six others injured when a roadways bus caught fire in Peeparpur area, a senior police officer said on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X