क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी सरकार ने 14 लाख में हेलीकॉप्टर किराए पर लेकर की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा

By Rizwan
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस इस साल कांवड़ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का फूल बरसाकर स्वागत कर रही है। मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाते हुए कांवड़ियों का स्वागत किया। उनका ये वीडियो काफी चर्चा में है। कांवड़ियों के स्वागत में जिस हेलीकॉप्ट से एडीजी फूल बरसा रहे हैं वो 14 लाख रुपए में किराए पर लिया गया है।

Uttar Pradesh govt spent Rs 14 lakh on chopper showered rose petals on kanwariyas

ईटी की खबर के अनुसार, मेरठ और आसपास के जिलों में कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सात से नौ अगस्त तक के लिए एयर चार्टर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है। इसके लिए 14 लाख 31 हजार रुपए किराए के तौर पर दिए गए हैं। जिसमें सवार होकर बीते दो दिन से पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पश्चिम यूपी के जिलों में उत्तराखंड से आ रहे कांवडियों पर अधिकारी फूल बरसाने के काम में लगे हुए हैं।

Uttar Pradesh govt spent Rs 14 lakh on chopper showered rose petals on kanwariyas

मंगलवार को एडीजी तो बुधवार शाम मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जेश कुमार पाण्डे ने कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण करते हुए हेलिकॉप्टर से कावंड़ियों पर फूल बरसाए थे। इससे पहले खुद मुख्यमंत्री भी कांवडियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर चुके हैं।

<strong>कांवड़ियों की आड़ में बवाल, देखिए आस्था के नाम पर अराजकता की 10 तस्वीरें</strong>कांवड़ियों की आड़ में बवाल, देखिए आस्था के नाम पर अराजकता की 10 तस्वीरें

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने को लेकर ये सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर सरकारी अधिकारी धार्मिक कामों में क्यों लगे हैं। इस पर मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को कहा कि सरकार के कहने पर ही ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर भी शासन की तरफ से उपलब्ध कराया गया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा सके। इसे धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों के स्वागत पर एडीजी ने कहा है कि लोगों के स्वागत के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रशासन सभी धर्मों का सम्मान करता है और गुरुपर्व, ईद और जैन त्योहारों में भी प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करता है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर में डीआईजी सहारनपुर रेंज शरद सचान ने पुष्प वर्षा की थी। बागपत समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अधिकारी कांवड़ियों पर फूल बरसा रहे हैं।

<strong>जिराफ के साथ फोटो पर कृति सेनन हुई ट्रोल, बोलीं- मुझे भी जानवरों से बहुत प्यार</strong>जिराफ के साथ फोटो पर कृति सेनन हुई ट्रोल, बोलीं- मुझे भी जानवरों से बहुत प्यार

Comments
English summary
Uttar Pradesh govt spent Rs 14 lakh on chopper showered rose petals on kanwariyas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X