क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परफ्यूम की खाली बोतलें और धंसी फर्श से हुआ शक, खुदाई हुई तो निकली 5 दिन से लापता लॉ स्‍टूडेंट की लाश

Google Oneindia News

गाजियाबाद। दिल्‍ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के गिरधर कॉलोनी में उस वक्‍त सनसनी फैल गई जब बीते 5 दिनों से लापता लॉ स्‍टूडेंट का शव उसके पूर्व मकान मालिक के घर में फर्श के नीचे दफन मिला। हत्‍या करने के बाद शव को बेसमेंट में 6 फीट गहरे और दो फीट चौड़े गड्ढे में दबाया गया था। ऊपर से पक्का प्लास्टर कर दिया था। मृतक की पहचान 30 वर्षीय पंकज सिंह के रूप में हुई है।पंकज की गुमशुदगी की 10 तारीख को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। हत्या के बाद से पूर्व मकान मालिक मून्‍ना सिंह परिवार समेत फरार है। पंकज के घरवालों ने मकान मालिक पर साइबर कैफे लेने और पैसों की लेनदेन के चलते हत्‍या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

पूर्व मकान मालिक और पंकज के बीच हुई थी खटपट

पूर्व मकान मालिक और पंकज के बीच हुई थी खटपट

मूल रूप से बलिया का रहने वाला पंकज साहिबाबाद के गिरधर कॉलोनी में किराए के मकान पर रहता था। जीटी रोड स्थित आईमी कॉलेज से वो बीए एलएलबी का छात्र था। कॉलोनी में ही साइबर कैफे चलाकर और बच्‍चों को ट्यूशन देकर वो खर्च चलाता था। बीते बुधवार सुबह 10 बजे से ही पंकज लापता हो गया। काफी सुराग के बाद जब पंकज का कोई सुराग नहीं मिला तो उसके छोटे भाई मनीष ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इस बीच पूर्व मकान मालिक पर लोगों को शक हुआ।

पंकज के फोन का आखिरी लोकेशन भी पूर्व मकान मालिक के घर ही दिखा रहा था

पंकज के फोन का आखिरी लोकेशन भी पूर्व मकान मालिक के घर ही दिखा रहा था

जांच के दौरान पंकज के मोबाइल की लोकेशन पूर्व मकान मालिक मुन्ना सिंह घर पर ही मिल रही थी। शक के आधार पर आज जब पुलिस मुन्ना सिंह के घर पहुंची तो वह परिवार संग गायब था। आस-पड़ोस से पूछने के बाद पुलिस मकान का मेनगेट खोलकर तलाशी ली।

फर्श धंसी थी खुदाई हुई तो निकला पंकज का शव

फर्श धंसी थी खुदाई हुई तो निकला पंकज का शव

पुलिस ने बेसमेंट में बने तीन कमरों की तलाशी ली। एक कमरे में ताला लगा था और बाकी के दो कमरों में सिमेंट के घोल थे। पुलिस को शव हुआ तो ताला तोड़ा गया। कमरे में रखे कबाड़ को हटाने पर फर्श धंसी मिली। उसके बाद पुलिस ने जब खुदाई की तो पंकज की लाश बरामद हुई।

डिओडरेंट की 4-5 खाली कैन भी हुई बरामद

डिओडरेंट की 4-5 खाली कैन भी हुई बरामद

बताया जा रहा है कि जिस मकान में छात्र का शव मिला वह 50 गज के प्लॉट में बना हुआ है। मकान चार मंजिल का है और पंकज का शव बेसमेंट में बने तीन कमरों में से एक में मिला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंकज का शव जमीन से 6 फुट नीचे मिला। मृतक के गले पर कटे का निशान भी है। पुलिस ने बताया कि शव सिर के बल पड़ा मिला। मौके से पुलिस को डिओडरेंट की 4-5 खाली कैन मिली हैं।

हनीट्रैप: दिल्‍ली-NCR में हैं तो सावधान! अमीरों को खूबसूरती के जाल में फंसाने के लिए घूम रही हैं विदेशी लड़कियां हनीट्रैप: दिल्‍ली-NCR में हैं तो सावधान! अमीरों को खूबसूरती के जाल में फंसाने के लिए घूम रही हैं विदेशी लड़कियां

Comments
English summary
Ghaziabad: Missing law student murdered, found buried in landlord’s basement in Sahibabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X