उत्तर प्रदेश के किसान MSP से कम कीमत पर धान बेचने को मजबूर हैंः प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है कि उत्तर प्रदेश के किसानों को एमएसपी से कम कीमत पर अपना धान बेचने के लिए मजबूर हैं। विभिन्न मुद्दों पर ट्वीट के जरिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधती आ रही प्रियंका गांधी ने ताजा ट्वीट में दावा किया कि यूपी के किसान 1868 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी से 800 रुपए कम यानी 1100 से 1000 प्रति क्विंटल पर अपना धना बेचना पड़ रहा है।

OMG! वायु प्रदूषण ने पिछले वर्ष ले ली 16.67 लाख लोगों की जान, 1.16 नवजात की हुई मौत
प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में कालाबाजारी का उल्लेख करते हुए एक वीडियो में ट्वीट में कहा कि जब एमएसपी की गारंटी है तो किसान धान को 800 रुपए प्रति क्विंटल कम पर अपना धान बेचना पड़ रहा है और जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी, तो क्या होगा। वाड्रा ने नए कृषि कानून को आड़ों हाथ लिया। हालांकि कृषि कानून के कहीं भी एमएसपी खत्म होने का जिक्र नहीं है।

बिहार में चुनावी रैली में राजनाथ सिंह ने कहा, 'लालटेन फूट गई और तेल बह गई है'
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों का हक मारने के लिए बिलों पर सरकारी खाट सम्मेलन तो कर रही है, लेकिन किसानों का दर्द नहीं सुन रही है। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातर निशाने पर लेने वाली प्रियंका वाड्रा अन्य विभिन्न मुद्दों पर घेरती रहती है, जिसमें कानून-व्यवस्था के साथ-साथ किसानों से जुड़े मुद्दे शामिल है।
हाथरस में गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीकी के परिवार से वायनाड में मिले राहुल गांधी, दिया मदद का भरोसा