क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सपा छोड़कर भाजपा ज्‍वाइन करने की तैयारी में राजा भैया!

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी चुनावों के मद्देनजर हर पार्टी इस समय राज्य में सक्रिय हो गई है। दिल्ली-बिहार हारने के बाद असम में मिली करामाती जीत से खुश भाजपा की पूरी कोशिश है कि इस बार यूपी में केवल कमल ही खिले इसलिए वो हर दांव खेलने को तैयार है।

यूपी विधानसभा चुनाव: वरूण गांधी नहीं है बीजेपी के CM फेस?यूपी विधानसभा चुनाव: वरूण गांधी नहीं है बीजेपी के CM फेस?

हाल ही में इलाहाबाद में संपन्न हुई उसकी कार्यकारिणी बैठक इस बात का ताजा सबूत है। निसंदेह बीजेपी की पुरजोर कोशिशें विरोधियों को परेशान कर रही हैं जिसमें सबसे ज्यादा पसीना सत्तासीन सपा को आ रहा है क्योंकि आंतरिक सूत्र बता रहे हैं कि उसके कुछ पुराने और बेहद सगे बाहुबली साथी बीजेपी के साथ जा सकते हैं।

सपा से उपेक्षित राजा भैया को नही मिली अखिलेश यादव से तवज्जो

जी हां हम बात कर रहे हैं बाहुबली नेता राजा भैया की, जिनकी याद सपा को केवल चुनाव के समय ही आती है। पिछले काफी समय से पार्टी में उपेक्षित चल रहे राजा भैया को आजकल भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह के करीब देखा जा रहा है, वैसे भी दोनों के रिश्ते हमेशा से काफी क्लोज रहे हैं। हालांकि दोनों राजनीति में एक-दूसरे से सरोकार नहीं रखते हैं लेकिन सवर्ण और ठाकुरों की बातों पर एक हो जाते हैं।

राजा भैया के चलते बीजेपी खेलेगी पूर्वांचल में क्षत्रिय कार्ड

राजा भैया की पूर्वांचल में काफी पूछ है, उन्हें ठाकुरों का समर्थन मिला हुआ है, खबर है कि जियाउल हक केस के बाद सपा में उपेक्षित राजा भैया बीजेपी में जा सकते हैं और पूर्वांचल में माफिया से नेता बने बृजेश सिंह के साथ मिलकर क्षत्रिय वोटों को भाजपा के पक्ष में कर सकते हैं। उन पर भरोसा राजनाथ सिंह को है और राजनाथ सिंह जो कह दें उसे तो ना पीएम मोदी मना कर सकते हैं और ना ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह।

साइकिल से उतर कर भगवा वस्त्र पहन सकते हैं राजा भैया

ऐसे में सपा में खलबली मचना लाजिमी है, सूत्रों से मिली जानकारी कहती है कि हाल ही में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव राजा भैया से मिलने उनके सरकारी आवास गये थे, जो इस बात का सबूत है कि पार्टी में रघुराज प्रताप सिंह को लेकर गहमा-गहमी मची हुई है।

साठ-गांठ की पॉलीटिक्स

फिलहाल क्या सच है और क्या झूठ, यह तो आने वाला वक्त बतायेगा लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि इस समय यूपी जेठ की गर्मी के कारण नहीं बल्कि साठ-गांठ की पॉलीटिक्स के कारण उबल रहा है।

Comments
English summary
Bahubali Raja Bahiya Join Bjp said Sources, Rajnath Singh will play Thakur Card against SP Chief Mulayam Singh Yadav and CM Akhilesh Yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X