क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गूगल से की नारद की तुलना, बोले 'महाभारत के समय से होता है लाइव टेलिकास्ट'

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब के बाद अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी आज के समय को महाभारत से जोड़ दिया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता की शुरुआत हाल-फिलहाल में नहीं, बल्कि महाभारत के समय ही हो गई थी।

Google Oneindia News

मथुरा। त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब के बाद अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी आज के समय को महाभारत से जोड़ दिया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता की शुरुआत हाल-फिलहाल में नहीं, बल्कि महाभारत के समय ही हो गई थी। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि महाभारत के समय संजय धृतराष्ट्र के लिए लाइव टेलिकास्ट किया करते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने नारद की तुलना गूगल से भी की।

Dinesh Sharma

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को हिंद पत्रकारिता दिवस पर बोलते हुए दिनेश शर्मा ने कहा, 'पत्रकारिता की शुरुआत महाभारत के समय ही हो गई थी।' महाभारत की लड़ाई को हस्तिनापुर में बैठे-बैठे धृतराष्ट्र को बताने वाले संजय का उदाहरण देते हुए शर्मा बोले, ' ये लाइव टेलिकास्ट नहीं तो और क्या है?'

दिनेश शर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिलहाल दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन की तुलना नारद से कर दी। उन्होंने कहा, 'आपका गूगल अभी शुरू हुआ होगा, लेकिन हमारा गूगल बहुत पहले शुरू हो गया था। नारद मुनि जानकारी के प्रतीक थे। वो कहीं भी पहुंच सकता है और एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक संदेश पहुंचा कर सकता है।' शर्मा ने इस मौके पर कहा कि हर किसी को अपना महान इतिहास मालूम होना चाहिए।

उन्होंने देश में प्रेस की आजादी की सराहना की, जबकि जोर देकर कहा कि सरकारों को मीडिया के लोगों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। भाजपा नेता ने मृत पत्रकारों के रिश्तेदारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें: इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें उपचुनाव परिणाम के ताजा तरीन अपडेट्स

Comments
English summary
Uttar Pradesh Deputy CM Dinesh Sharma Said Journalism Started During Mahabharata, Compared Narad To Google.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X