क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद आ सकते हैं लोग, कंटेनमेंट जोन वालों को अनुमति नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसका अभी चौथा चरण चल रहा है। केंद्र सरकार के बाद अब चौथे चरण के लॉकडाउन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार, जो लोग दिल्ली में रहते हैं वह नोएडा और गाजियाबाद की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि जो दिल्ली के उन स्थानों में रहते हैं, जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, उन्हें गाजियाबाद और नोएडा में आने की इजाजत नहीं होगी।

Recommended Video

Lockdown 4 : Noida-Ghaziabad से Delhi ने-जाने की अनुमति, Yogi Govt. ने दी परमिशन | वनइंडिया हिंदी
uttar pradesh, delhi, noida, ghaziabad, lockdown, lockdown 4, yogi adityanath, coronavirus, covid-19, guidelines, up guidelines, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लॉकडाउन, लॉकडाउन 4, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोविड19, दिशा निर्देश, उत्तर प्रदेश दिशा निर्देश, योगी आदित्यनाथ

केंद्र सरकार के 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इनके मुताबिक उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन 31 मई तक ही जारी रहेगा। वहीं विस्तृत आदेश संबंधित जिला प्रशासन जारी करेगा। यहां सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद रखा गया है, जैसे शॉपिंग मॉल, थियेटर, असेंबली हॉल और पूजा स्थल। इसके अलावा यहां स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने के आदेश हैं। मेट्रो रेल सेवाओं और विमान सेवाओं पर भी इस दौरान प्रतिबंध रहेगा।

दिशा निर्देश में क्या इजाजत है और क्या नहीं-

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक बसों या निजी वाहनों के लिए अंतर-राज्यीय यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।
  • यहां रेस्त्रां में लोग बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे, लेकिन होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी।
  • मिठाई की दुकान खोलने की अनुमति है, लेकिन वहां केवल बिक्री होगी। कोई बैठकर नहीं खा सकेगा।
  • सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह की औद्योगिक गतिविधियों को इजाजत है।
  • मॉल को छोड़कर सभी तरह के बाजार अलग-अलग दिनों पर खोले जा सकते हैं। यानी रोटेशन के अनुसार।
  • बाजार को खेलने के मामले में जिला प्रशासन शेड्यूल बनाएंगे कि कब बाजार में किसी दुकान को खोलने की अनुमति होगी और कब नहीं।
  • प्रत्येक सुबह 6 से 9 बजे के बीच केवल खुदरा खरीदारों के लिए सब्जी बाजार खोलने की अनुमति है।
  • चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा केवल दो लोग बैठ सकते हैं।
  • दोपहिया वाहनों पर केवल एक ही शख्स को अनुमति है। हालांकि वाहन चलाने वाले के पीछे अगर महिला बैठी है, तो उसे भी अनुमति होगी।
  • 10 साल से कम उम्र के बच्चे, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवति महिला और वो लोग जो बीमार हैं, उन्हें घर में ही रहना होगा। इनके घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी।

योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला, पूछा- मजदूर बॉर्डर पर तो बसें लखनऊ में क्यों मंगा रहे?योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला, पूछा- मजदूर बॉर्डर पर तो बसें लखनऊ में क्यों मंगा रहे?

Comments
English summary
uttar pradesh allow travel from delhi to noida and ghaziabad except hotspots in lockdown 4
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X