क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: उसेन बोल्ट से भी तेज दौड़ता है कर्नाटक के ये युवक, तोड़ा रेस का रिकॉर्ड!

Google Oneindia News

बेंगलुरु। उसेन बोल्ट को दुनिया के सबसे तेज धावक माना जाता है। बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ना हर किसी का सपना होता है। सोशल मीडिया पर एक शख्स को वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह शख्स दुनिया का सबसे तेज धावक है। कर्नाटक के एक गांव के रहने वाले और कंबाला जॉकी 28 साल के श्रीनिवास गौड़ा ने इतिहास रच दिया। वह तटीय क्षेत्र के पांरपरिक खेल में सबसे तेज दौड़ने वाले धावक बन गए हैं। उन्होंने 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कम्बाला में रिकॉर्ड बनाने के बाद हर तरफ श्रीनिवास की चर्चा

कम्बाला में रिकॉर्ड बनाने के बाद हर तरफ श्रीनिवास की चर्चा

कम्बाला रेस के बाद उनकी तुलना दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट से की जा रही है। बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस में 9.58 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। श्रीनिवास दक्षिण कन्नड़ जिले के मूदाबिदरी के रहने वाले हैं। कम्बाला में रिकॉर्ड बनाने के बाद हर तरफ श्रीनिवास की चर्चा है। दूरी और समय के हिसाब से 100 मीटर में श्रीनिवास की स्पीड 9.55 सेकंड निकलकर सामने आ रही है, जो बोल्ट से 3 सेकंड तेज है।

मजेदार VIDEO: ट्रक में सवार हाथियों ने रेड सिग्‍नल पर मनाई पार्टी, ऐसे 'चुराया' गन्‍नामजेदार VIDEO: ट्रक में सवार हाथियों ने रेड सिग्‍नल पर मनाई पार्टी, ऐसे 'चुराया' गन्‍ना

भैसों के साथ कीचड़ में दौड़े थे श्रीनिवास

भैसों के साथ कीचड़ में दौड़े थे श्रीनिवास

हालांकि बोल्ट और उन‌के रिकॉर्ड की सीधे तौर पर तुलना नहीं की जा रही, क्योंकि कंबाला जॉकी भैसों के एक जोड़े के साथ दौड़ते हैं और उनकी रफ्तार भैसों की रफ्तार के कारण भी तेज हो जाती है। श्रीनिवास की उम्र 28 साल के करीब हो गई है और छह साल पहले उन्होंने कंबाला दौड़ के लिए तैयारी शुरू की थी। यह रेस कीचड़ से भरे ट्रैक पर हुई, जहां रफ्तार बढ़ने का सवाल ही नहीं उठता, बल्कि कीचड़ और पानी से भरे ट्रैक धावकों के रास्ते में बाधा उत्पन्न करते हैं।

लोगों ने सरकार से की मदद की अपील

श्रीनिवास की काबिलियत को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ओलिंपिक में भेजने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार श्रीनिवास के ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था करे। दौड़ जीतने के बाद श्रीनिवास ने कहा कि पारंपरिक खेल में रिकॉर्ड बनाकर मुझे काफी तारीफ मिल रही है। मुझे कम्बाला पसंद है। इसका श्रेय मेरे दोनों भैंसों को जाता है। वे बहुत तेज दौड़े और मैं उनके पीछे-पीछे लगातार दौड़ता रहा।

शरद पवार पर PhD करना चाहते हैं महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रकांत पाटिल, जानें वजहशरद पवार पर PhD करना चाहते हैं महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रकांत पाटिल, जानें वजह

Comments
English summary
usain bolt karnataka man srinivasa gowda kambala buffalo race
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X