क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल को मिल रहा है किस और मोदी को पोपुलैरिटी

By Ajay Mohan
|
Google Oneindia News

US think tank: Modi beats Rahul in popularity
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव सर पर हैं पर इस चुनाव से पहले किसकी झोली में क्या गिर रहा है सह बड़ा ही रोचक है। एक तरफ भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं, जिनकी झोली में गिर रही है जन प्रसिद्धि और एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैं, जिन्हें मिल रही है किस की सौगात।

राहुल गांधी को किस करते हुए तस्वीर आज आपने जरूर देखी होगी, पर क्या आपको मालूम है कि राहुल और मोदी को लेकर अमेरिका का थ‍िंक टैंक क्या सोच रहा है। अमेरिका के थ‍िंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा कराए गए सर्वे से पता चला है कि न केवल देश में ही बलिक विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों की पहली पसंद नरेंद्र मोदी हैं। 78 फीसदी लोगों का मानना है कि भारत की संमस्याओं से जितनी बहतर तरीके से मोदी लड़ सकते हैं, उतनी काबीलियत किसी अन्य दावेदार में नहीं है।

Did You Know: राहुल गांधी ने नाम बदल कर की थी पढ़ाई

सर्वे के अनुसार जनता का कहना है कि भाजपा के सत्ता में आने से देश को विकास की राह पर एक उचित दिशा निर्देश मिल सकता है। और भाजपा देश के सामने जो चुनौतियां हैं उसका सामना करने में सक्षम है। फिर चाहे वो करप्शन का मुददा हो, विकास का मुददा हो, मजबूत अर्थव्यवस्था का मुददा हो या बेरोजगारी का मुददा हो। लोगों के इस भरोसे का कारण गुजरात की विकसित छवि है, जो दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। ऐसे में मोदी के प्रति लोगों की आस्था बेईमानी नहीं है।

मोदी लगातार अपने आत्मविष्वास से जनता के दिलों में डेरा जमा रहे हैं और उनका विकास मोडल जनता की उम्मीद का सहारा। पर मोदी की ये पोपलैरिटी राहुल गांधी और कांगे्रस पर भारी पड़ रही है। और चिन्ता का विषय बनती जा रही है। राहुल गांधी को अभी तक किसिस के अलावा जनता का कोई खास समर्थन मिलता नजर नहीं आ रहा। अब यह तो कांग्रेस पार्टी के उपर ही निर्भर करता है कि अमेरिका के इस सर्वेक्षण को झुठलाने के लिये वो क्या करेगी।

Did You Know: 1991 में जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई, तब राहुल गांधी हारवर्ड यूनिवर्सिटी से बीए कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें को रॉलिन्स कॉलेज में श‍िफ्ट कर दिया गया, जहां उन्होंने नाम बदल कर पढ़ाई की। वहां उन्हें राउल विन्सी नाम दिया गया। उनकी असलियत सिर्फ विश्वविद्यालय के कुछ अध‍िकारी और सुरक्षा एजेंसी जानती थीं, छात्र व टीचर नहीं।

Comments
English summary
According to survey conducted by an American think tank BJP’s PM candidate Narendra Modi is more popular than Rahul Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X